newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amitabh Bachchan: जब 2 महीने तक जिंदगी और मौत के बीच झूले थे अमिताभ बच्चन, क्रेन की मदद से किया था एयरबेस

Amitabh Bachchan: कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को टेबल का किनारा लगा था लेकिन बाहरी कोई चोट नहीं आई थी। पहले दिन हल्का दर्द महसूस हुआ। हालांकि सेट पर भी मामूली चोट समझकर ध्यान नहीं दिया गया।

नई दिल्ली। इस वक्त सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ट्रेंड कर रहे हैं क्योंकि दिग्गज कलाकार शूटिंग के समय चोटिल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स का शूटिंग के समय घायल होना आम बात है लेकिन बार हादसा इतने बड़े हो जाते हैं कि जान पर बात आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ अमिताभ बच्चन के साथ साल 26 जुलाई 1982 को हुआ था,तब वो मरते-मरते बचे थे। डॉक्टर्स की टीम ने लगभग मना ही कर दिया लेकिन बी बिग की विल पावर ने उन्हें बचा लिया। तो चलिए बताते हैं कि कुली की शूटिंग के दौरान क्या-क्या हुआ था।

amitabh1

शूटिंग के दौरान हुए थे घायल

कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को टेबल का किनारा लगा था लेकिन बाहरी कोई चोट नहीं आई थी। पहले दिन हल्का दर्द महसूस हुआ। हालांकि सेट पर भी मामूली चोट समझकर ध्यान नहीं दिया गया। अगले दिन भी दर्द बरकरार रहा और डॉक्टर्स मामूली पेन किलर देकर चले गए लेकिन तीसरे दिन एक्टर की हालत बहुत खराब हो गई। जिसके बाद पेट के चेकअप हुए लेकिन डॉक्टर्स दर्द की वजह को पकड़ नहीं पाए।

amitabh bachan

कोमा में चले गए थे एक्टर

इस दौरान एक्टर अस्पताल में भर्ती रहे। एक समय ऐसा आया कि एक्टर कोमा में चले गए, जिसके बाद चेकअप में डॉक्टर्स की टीम ने पाया कि एक्टर की आंत की झिल्ली फट चुकी है और उसी से गैस की लीकेज हो रही है। छोटी आंत में भी चोट आई थी। तुरंत एक्टर का ऑपरेशन किया गया।

amitabh2

क्रेन की मदद से किया गया एयरबेस

डॉक्टर्स का कहना था कि इस स्थिति में 4 घंटे में जिंदा रहना नामुमकिन था लेकिन ये दर्द एक्टर ने तीन दिनों तक झेला था। ऑपरेशन के बाद एक्टर को कई और बीमारियां जैसे शुगर और पीलिया था, जिससे उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई। धड़कन बढ़ने लगी और शरीर का खून पतला होने लगा। जिसके बाद एक्टर के शरीर में खून के सेल्स डाले गए और एयरबेस के जरिए उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया, जहां उनका दोबारा ऑपरेशन किया गया, जोकि 8 घंटे तक चला। इस दौरान अस्पताल और  मंदिरों में जनसैलाब उमड़ चुका था,हर कोई अमिताभ के लिए दुआ कर रहा था। फैंस की दुआएं रंग भी लाई और एक्टर बिल्कुल ठीक हो गए लेकिन इस दौरान वो 2 महीने तक अस्पताल में रहे थे।