नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आम्रपाली दुबे की देश भर में तगड़ी लोकप्रियता देखने को मिलती है। एक्ट्रेस की एक झलक के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आम्रपाली दुबे की आये-दिन एक से बढ़कर एक फ़िल्में रिलीज होती रहती हैं। फैंस भी आम्रपाली की नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में आज आम्रपाली दुबे का एक और नया गाना रिलीज होने वाला है। तो चलिए बताते हैं इस गाने के बारे में और भी विस्तार से…
View this post on Instagram
आम्रपाली दुबे का नया गाना:
एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का नया गाना “घूंघटा उठइहें हमार” आज रिलीज किया जाने वाला है। ये गाना आम्रपाली दुबे की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म “मां भवानी” का है जिसे आज यानी 25 सितंबर की शाम 7 रिलीज किया जाएगा। इस नए गाने को Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। फैंस इस गाने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।
View this post on Instagram
आम्रपाली दुबे ने खुद इस गाने का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है। आम्रपाली दुबे ने कैप्शन में लिखा है- ”दिल में सजा रहल बाड़ी अरमान आम्रपाली दुबे पिया से का मंगिहे उपहार? देखीं ई खूबसूरत सांग “घूंघटा उठइहें हमार” अपकमिंग फिल्म “मां भवानी” से 25 सितम्बर, बुधवार शाम 7:00 बजे Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर।”
View this post on Instagram
बता दें कि आम्रपाली के इस नए गाने को प्रियंका सिंह और अंजलि यादव ने मिलकर गाया है। गाने के बोल रजनीश मिश्रा ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक भी रजनीश मिश्रा ने ही दिया है।
बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस की इस फिल्म का एक और गाना “करेजा से जान ले गइल” पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गाने में आम्रपाली दुबे के साथ अंशुमान सिंह नजर आ रहे हैं।