newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Thank God Movie OTT Release Date: थैंक गॉड फिल्म को ओटीटी पर कब और किस प्लेटफार्म पर देखें, कॉमेडी और इमोशन का है बेस्ट तड़का

Thank God Movie OTT Release Date: थैंक गॉड फिल्म को ओटीटी पर कब और किस प्लेटफार्म पर देखें, कॉमेडी और इमोशन का है बेस्ट तड़का यहां हम आपको थैंक गॉड फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट और ओटीटी रिलीज़ प्लेटफार्म बताएंगे जहां पर आने वाले समय में ये फिल्म देख सकते हैं।

नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) सिनेमाघर में रिलीज़ हो चुकी है। दीपवाली के अवसर पर फिल्म को रिलीज़ किया गया है और दर्शक भी फिल्म का लुत्फ़ उठा रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया है कुछ ने फिल्म को पसंद किया है वहीं कुछ ने फिल्म को नापसंद किया है। कुछ लोगों का कहना है की इन मुद्दों पर कई पुरानी फिल्में बन चुकी हैं इसमें नया क्या है। लेकिन कुछ लोग हैं जो इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट (Thank God OTT Release Date) भी जानना चाहते हैं। जिन लोगों ने फिल्म थैंक गॉड को देख लिया है और जिन्होंने फिल्म को नहीं देखा है उन सबकी नज़र फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट (Thank God OTT Release) के बारे में है। यहां हम आपको थैंक गॉड फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट और ओटीटी रिलीज़ प्लेटफार्म बताएंगे जहां पर आने वाले समय में ये फिल्म देख सकते हैं।

आजकल लोग हर फिल्म को ओटीटी (Movie on OTT) पर देखना चाहते हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म के लिए लोग कभी अपने दोस्तों से जानकारी लेते हैं तो कभी खबरों में तलाशते हैं। ऐसे में सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली नई फिल्म कई बार दर्शकों से छूट जाती हैं और वो अपने व्यस्तता के कारण फिल्म को देख नहीं पाते हैं ऐसे में हम आपके लिए फिल्म थैंक गॉड की ओटीटी रिलीज़ प्लेटफार्म के बारे में बताने वाले हैं। आपको बता दें इस फिल्म को अमेज़ॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। क्योंकि अमेज़ॉन प्राइम (Amazon Prime) ने ही इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को खरीदा है।

थैंक गॉड अभी कल ही सिनेमाघर में रिलीज़ हुई है। इसलिए इस ओटीटी पर देखने के लिए आपको इंतज़ार करना होगा। करीब डेढ़ से दो महीने बाद ही फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिलेगी। हालांकि फिल्म की औपचारिक घोषणा तब तक नहीं हुई है लेकिन संभावना है की दिसंबर के अंत में इसे आप अमेज़ॉन प्राइम (Thank God on Amazon Prime) पर देख सकते हैं। रामसेतु फिल्म के साथ ही थैंक गॉड फिल्म को रिलीज़ किया गया है। रामसेतु फिल्म और थैंक गॉड (Ram Setu And Thank God) दोनों को दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ किया जा सकता है। अगर आप एक अच्छी मनोरंजक फिल्म जो आपको हंसाए, रुलाए और सिखाए ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं तो आप अभी इसे सिनेमाघर में देख सकते हैं वरना इसकी ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर सकते हैं।