newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OMG 2 OTT release date: कब और कहां रिलीज हो रही है अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2, यहां जानें पूरी डिटेल

OMG 2 OTT release date: विवादों के बाद भी फिल्म ने गदर-2 को टक्कर देते हुए 100 करोड़ रुपये कमा लिए, जबकि फिल्म का बजट बेहद कम था। इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने अपने रोल के लिए पैसे तक नहीं लिए थे। अब जिन दर्शकों ने फिल्म नहीं देखी है, उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ओह माय गॉड-2 ने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फैंस को एक्टर की फिल्म पहले पार्ट से ज्यादा पसंद आई। विवादों के बाद भी फिल्म ने गदर-2 को टक्कर देते हुए 100 करोड़ रुपये कमा लिए, जबकि फिल्म का बजट बेहद कम था। इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने अपने रोल के लिए पैसे तक नहीं लिए थे। अब जिन दर्शकों ने फिल्म नहीं देखी है, उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज

ओएमजी-2 अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म ओटीटी पर 8 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। नेटफ्लिक्स ने जानकारी देते हुए लिखा- “हमारे पास आपके लिए बहुत अच्छी खबर है, और हे भगवान, क्या आप बता सकते हैं कि हम कितने उत्साहित हैं? #OMG2 नेटफ्लिक्स पर 8 अक्टूबर को आएगा”। अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी खुश हैं। अगर आपने भी अभी तक अक्षय कुमार की ये मास्टरपीस फिल्म नहीं देखी है तो ये आपके गोल्ड चांस है। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज को लेकर पहले एक्टर अपनी एक्साइटमेंट शेयर कर चुके हैं। एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था-  “ओएमजी 2 को सिनेमाघरों में मिले रिस्पांस के बाद  ओटीटी पर फिल्म को रिलीज करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि जो प्यार पर्दे पर फिल्म को मिला है, वैसा ही ओटीटी पर मिले।

क्या है फिल्म की कहानी

बता दें कि फिल्म की कहानी सेक्स एजुकेशन पर बनी है, जिसमें एक बच्चा मास्टरबेट की लत की शिकार हो जाता है और गलत-गलत लोगों से मिलता है,जिससे उसे गलत जानकारी मिलती है और बात बच्चे की जान पर आ जाती है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने एक मीडिल क्लास पिता का रोल प्ले किया है, जो पूरी फिल्म में ये साबित करने में लगा है कि स्कूलों में सेक्स एजुकेशन जरूरी है।