newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sita Ramam Ott Release Date: सीतारामम को ओटीटी प्लेटफार्म पर कब और कहां देखें, अभी भी सिनेमाघर में अच्छी कमाई कर रही है फिल्म

Sita Ramam Ott Release Date: सीतारामम को ओटीटी प्लेटफार्म पर कब और कहां देखें, अभी भी सिनेमाघर में अच्छी कमाई कर रही है फिल्म जिन लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघर में देख लिया है वो इस फिल्म को ओटीटी (Sita Ramam On Ott) में भी देखना चाहते हैं। यहां हम आपको इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ (Sita Ramam Ott Release Date) के बारे में ही बताएंगे।

नई दिल्ली। सीतारामम (Sita Ramam) ये एक ऐसी फिल्म है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म को पहले तो सिनेमाघरों में हिंदी भाषा में रिलीज़ नहीं किया गया था। लेकिन बाद में इसे सिनेमाघर में हिंदी भाषा में भी रिलीज़ किया गया। इस फिल्म को जितना अधिक प्यार दक्षिण भाषा के दर्शकों ने दिया उतना ही अधिक प्यार इस फिल्म को हिंदी भाषा के दर्शकों ने दिया है। आज भी ये फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्म में से एक फिल्म बनी हुई है। आज भी दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं और फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म के भी रिव्यू काफी अच्छे रहे हैं। इस फिल्म की कहानी, किरदार, कलाकारी, कैमरा वर्क सभी की जितनी भी तारीफ करी जाए वो कम है। फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू ने मिलकर इस फिल्म को सफल बनाया है। जिन लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघर में देख लिया है वो इस फिल्म को ओटीटी (Sita Ramam On Ott) में भी देखना चाहते हैं। यहां हम आपको इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ (Sita Ramam Ott Release Date) के बारे में ही बताएंगे।

आपको बता दें इस फिल्म में दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में इनकी कलाकारी की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। क्योंकि इन सभी ने अपनी एक्टिंग से फिल्म को बना दिया है। मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान ने बड़े पर्दे पर जो केमिस्ट्री दिखाई है उसे देखकर सब दंग रह गए हैं। कहते हैं अगर कोई कहानी रुलाकर चली जाए तो वो सबसे बेहतरीन कहानी मानी जाती है। ये कहानी वैसी है| अंत में संतुष्टि भरा अनुभव तो देकर जाती ही है, साथ में फिल्म देखने के बाद आंख भी भर जाती है। ये फिल्म एक कविता की तरह है जो चलती जाती है और आप सुकून के साथ सुनते जाते हैं। जिसमें रोमांटिक प्रेम तो है पर भारतीय संस्कृति के साथ। जिसमें हिन्दुओं की संस्कृति भी है और हिन्दू के सहिष्णु का भी परिचय कराया गया है।

इस फिल्म के संवादों को भी लोगों ने खूब पसंद किया है इसके अलावा फिल्म की सिनेमाटोग्राफी ने भी काफी तारीफ बटोरी हैं। दर्शकों के साथ में इस फिल्म की तारीफ़ क्रिटिक ने भी किया है जिन्हें भी यह फिल्म खूब पसंद आई है। अब इस फिल्म को दर्शक ओटीटी पर भी देखना चाहते हैं। फ़िलहाल इस फिल्म के तेलुगु, तमिल, मलयालम वर्ज़न को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ किया जा चुका है। हालांकि हिंदी भाषा में अभी ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में ऑफिसियल जानकारी नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि जल्द ही इसे अमेज़ॉन प्राइम ओटीटी पर देखा जा सकता है।