नई दिल्ली। कृति सेनन और प्रभास की मचऑवेटिड फिल्म आदिपुरुष के रिलीज में एक दिन का समय बचा है और फैंस प्रभास को स्क्रीन पर राम का किरदार निभाते हुए देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म रिलीज से पहले ही हाउसफुल हो चुकी है। पहले दिन का लगभग हर शोज हाउसफुल हो चुका है और अभी भी फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है। अब खबर है कि मेकर्स फिल्म के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है, इसलिए फिल्म के ओटीटी राइट्स करोड़ों में बेच दिए हैं। फैंस अब फिल्म को बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी देख पाएंगे।
रिलीज से पहले ही निकाल रहे बजट
खबर है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स करोड़ों में बिक चुके हैं। मेकर्स ने 250 करोड़ में फिल्म के राइट्स बेच दिए हैं। बताया जा रहा है कि रिलीज के 50 दिन बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। अब सवाल उठता है कि फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। खबर है कि फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। ओटीटी राइट्स के अलावा फिल्म के सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स को भी बेच दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी तक तीनों राइट्स बेचकर फिल्म पहले ही तकरीबन 432 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
The craze for #Adipurush is soaring to an all-new level! 1 lakh tickets have already been booked at #PVRINOX.
Have you booked your tickets to witness the visual spectacle yet?Adipurush, releasing at PVR on 16th June!
Book now: https://t.co/WyiWtS0CBM
.
.
.#AdipurushMovie… pic.twitter.com/qBSToRTPqq— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) June 13, 2023
मेकर्स ने बेचे सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स
फिल्म आदिपुरुष का बजट 500-700 करोड़ के बीच बताया जा रहा है और ऐसे में मेकर्स पूरा फोकस फिल्म का बजट निकालने पर कर रहे हैं। मेकर्स नहीं चाहते हैं कि फिल्म किसी भी हालत में डाउन हो, इसलिए पहले ही सारे इंतजाम कर लिए हैं। फिल्म 16 जून को रिलीज होगी। ट्रेड एक्सपर्ट का दावा है कि फिल्म पहले दिन 40-50 करोड़ की ओपनिंग करने में कामयाब होगी। फिल्म सिर्फ हिंदी बेल्ट में 30 करोड़ का व्यापार कर सकती है। हालांकि फिल्म कितना कमा पाती है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।