newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AR Rahman: जब एंकर के हिंदी बोलने पर तिलमिलाकर चले गए थे एआर रहमान, लोगों ने मातृभाषा के अपमान का लगाया था आरोप!

AR Rahman: आपको बता दें कि इससे पहले साल 2021 में हिंदी भाषा का अपमान करने का आरोप भी एआर रहमान पर लग चुका है। दरअसल, एक प्रमोशन इवेंट के दौरान कई एंकर्स ने रहमान से सवाल किया जिसमें एक एंकर ने उनसे हिंदी में सवाल किया जिसको सुनते ही एआर रहमान वहां से उठकर नीचे चले जाते है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर और संगीतकार एआर रहमान और उनकी बेगम सायरा बानो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे है। दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहां दोनों एक अवॉर्ड फक्शन में पहुंचे है। यह इवेंट चेन्नई में हो रहा है। इस अवॉर्ड फक्शन में एआर रहमान को उनकी बेहतरीन गायिकी के लिए अवॉर्ड मिला। इस दौरान उनकी पत्नी सायरा बानो भी पहुंची थी और उन्हें भी अपने शौहर के बारे में कुछ बोलना था। सायरा उस वक्त चेक, हाय..बोलती है ये सुनते ही उन्हें रहमान तुरंत टोक देते है कि हिंदी नहीं तमिल में बोलो अब सिंगर का ये वीडियो बहुत जोरों शोरों से चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई इस वीडियो पर अपनी राय दे रहा है। किसी का कहना है कि ये एआर रहमान की तरफ से हिंदी भाषा का अपमान है तो वहीं कोई कुछ बोल रहा है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी एआर रहमान पर हिंदी भाषा के अपमान का आरोप लगा है।

जब एंकर के हिंदी बोलने पर उठ कर चले गए थे सिंगर

आपको बता दें कि इससे पहले साल 2021 में हिंदी भाषा का अपमान करने का आरोप भी एआर रहमान पर लग चुका है। दरअसल, एक प्रमोशन इवेंट के दौरान कई एंकर्स ने रहमान से सवाल किया जिसमें एक एंकर ने उनसे हिंदी में सवाल किया जिसको सुनते ही एआर रहमान वहां से उठकर नीचे चले जाते है। हालांकि, बाद में ये साफ कर दिया गया कि वह सिर्फ मजाक कर रहे है लेकिन लोगों ने उनपर आरोप लगाया था कि उन्होंने हिंदी भाषा का अपमान किया है।

यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

वहीं अब दोबारा तमिल भाषा की तरफ सिंगर का रूझान देखकर लोग उन पर बरस रहे है। एक यूजर ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि तमिल भाइयों को हिंदी भाषा से क्या समस्या है, हिंदी भाषा भी इसी देश की भाषा है, पर दूसरे देश की भाषा अंग्रेजी से इनको कोई समस्या नहीं है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा हिंदी हमारी मातृभाषा है।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा तमिल award functions में तो ठीक है कि आप तमिल में ही बात करें किन्तु क्या आप हिंदी अवार्ड फंक्शन में हमेशा हिंदी में ही बात करते हैं या english में ऐसे आपको बोलना शोभा नही देता, जिसको जो भाषा सरल लगती हो वो उसमें बात करे तो कोई हर्ज़ नहीं होना चाहिए।