नई दिल्ली। कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह एक बार फिर से विवादों में घिर गए है। इस बार उन्होंने इस बात का प्रमाण दिया है कि वो खालिस्तानी समर्थक और भारत विरोधी है। दरअसल सोशल मीडिया पर शुभनीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक कॉन्सर्ट के दौरान भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या माखौल उड़ा रहा है। इतना ही नहीं शुभनीत इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन करने वाली टीशर्ट पहनकर खुलेआम खालिस्तानी समर्थन का डंका पीट रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर शुभनीत की हुडी पर बेअंत सिंह और सतवंत को दिवंगत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या करते हुए दिखाया है। हुडी पर पंजाब का नक्शा भी है।
Canadian-based Singer #ShubhneetSingh aka Shubh displays a hoodie with the image of our ex-PM Indira Gandhi & her assassination. Many in our country shed copious tears when his India tour was cancelled owing to his Khalistani affiliations. @MEAIndia should cancel the OCI card of… pic.twitter.com/TnK5fvLtOe
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) October 31, 2023
कंगना ने बजाई कनाडाई सिंगर की बैंड-
इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग शुभनीत की इस नापाक हरकत को देख भड़क गए है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाने वाले सिंगर शुभनीत पर भड़क गई। अभिनेत्री ने खालिस्तानी समर्थक की जमकर क्लास लगा डाली। कंगना ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”उन लोगों द्वारा एक वृद्ध महिला की कायरतापूर्ण हत्या का जश्न मनाना, जिन्हें अपना रक्षक नियुक्त किया था। जब आप पर सुरक्षा का भरोसा किया जाता है, लेकिन आप भरोसे और विश्वास का फायदा उठाते हैं और उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर उन लोगों को मार देते हैं जिनकी रक्षा की जानी थी तो यह बहादुरी का नहीं बल्कि कायरता का शर्मनाक कृत्य है।”
आगे पंगा गर्ल ने शुभनीत को निशाने पर लेते हुए कहा, “एक निहत्थी और अनजान बुजुर्ग महिला पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमले करने वालों को शर्म आनी चाहिए, एक महिला जो लोकतंत्र की चुनी हुई नेता थी, यहां महिमामंडन करने के लिए कुछ भी नहीं है, शुभम जी। शर्म करो!”
Celebrating the cowardly killing of an old woman by those who she appointed as her saviours.
When you are trusted to protect but you take advantage of the trust and faith and use the same weapons to kill the ones were suppose to protect then it’s a shameful act of cowardice not… https://t.co/GMqGjPeJQu— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 31, 2023
बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री कंगना की फिल्म तेजस सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म में कंगना रनौत फाइटर पायलट का किरदार निभा रही है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। तेजस ने 5 दिन में सिर्फ 4.50 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है।
विवादों से पहले भी रहा है नाता
हालांकि इस विवादित वीडियो पर सिंगर शुभनीत सिंह का कोई रिएक्शन सामने आया है। ज्ञात हो कि इससे पहले वो विवादों में उस वक्त आए थे जब उन्होंने भारत के मानचित्र से जम्मू-कश्मीर और पंजाब को हटा दिया था और शुभनीत पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप भी लगा था। इतना ही नहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में होने वाले शुभनीत के शो भी रद्द कर दिया गया था।