newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dharmendra OLD Video: “बकवास मत करो..”, जब ईशा की शादी में सनी-बॉबी के नहीं आने के सवाल पर भड़के थे धर्मेंद्र

Dharmendra OLD Video: धर्मेंद्र का रवैया देखकर हर कोई हैरान था और इससे साफ पता चल रहा था कि दोनों परिवारों में अब भी सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है। करण देओल की शादी में हेमा और उनकी दोनों बेटियों को नहीं देखकर भी फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों परिवारों के संबंध ठीक नहीं है, हालांकि ईशा ने सोशल मीडिया के जरिए करण देओल को शादी की बधाई दी है।

नई दिल्ली। धर्मेंद्र देओल के पोते करण देओल और दृशा आचार्य की शादी हाल ही में हुई है। शादी में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स को देखा गया। अपने पोते की शादी में धर्मेंद्र ने धमाकेदार डांस भी किया था। शादी भले ही अच्छे से निपट गई है लेकिन शादी में हेमा मालिनी, ईशा देओल, और अहाना देओल की अनुपस्थिति ने एक बार फिर दोनों परिवारों के रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अपने सभी बच्चों पर प्यार लुटाते दिखे। अब सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धर्मेंद्र शादी में सनी और बॉर्बी के न आने के सवाल पर मीडिया पर भड़कते दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

धर्मेंद्र ने मीडिया से किया था गलत व्यवहार

वायरल वीडियो धर्मेंद्र और हेमा की बड़ी बेटी ईशा देओल की शादी का है। शादी में सभी लोगों ने शिरकत की लेकिन सनी देओल और बॉबी देओल ने शादी से दूरी बनाकर रखी। जब एक्टर से इसको लेकर सवाल किया गया तो वो मीडिया पर बुरी तरीके से भड़क गए।

ISHA

धर्मेंद्र से पूछा गया कि बहन की शादी में दोनों भाई यानी सनी और बॉबी देओल नहीं आए तो पहले तो एक्टर ने चिढ़ाते हुए अजीब से शब्द निकाले, लेकिन बाद में भड़कते हुए कहा- बकवास मत करो। धर्मेंद्र का ये अंदाज देखकर हर कोई हैरान हो गया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी।

दोनों परिवारों में सब कुछ नहीं है ठीक!

धर्मेंद्र का रवैया देखकर हर कोई हैरान था और इससे साफ पता चल रहा था कि दोनों परिवारों में अब भी सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है। करण देओल की शादी में हेमा और उनकी दोनों बेटियों को नहीं देखकर भी फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों परिवारों के संबंध ठीक नहीं है, हालांकि ईशा ने सोशल मीडिया के जरिए करण देओल को शादी की बधाई दी है।