
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी विजेता और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव मुश्किलों में फंस गए है। दरअसल नोएडा पुलिस ने एक रेव पार्टी में छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित सांपों का जहर बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एल्विश यादव समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एल्विश समेत पांच लोगों पर आरोप है पार्टी में नशे के लिए सांप का जहर का सप्लाई करता था। ये सारा खुलासा पीपल फॉर एनिमल ने एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए किया। हालांकि एल्विश वीडियो जारी अपनी सफाई पेश करते हुए इन आरोपों को खारिज कर दिया। इसी बीच अब सोशल मीडिया एल्विश यादव का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने ड्रग्स केस में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन का नाम आने पर मजाक उड़ाया था। लेकिन जहरीले सांपों और रेव पार्टी में नाम आने के बाद एल्विश यादव खुद सोशल मीडिया पर लोगों के हाथों ट्रोल हो रहे है।
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
एल्विश यादव ने आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर एक वीडियो बनाया था। इसमें उन्होंने कहा था कि हमको यहां पर क्या चीज सीखने को मिल रही है अगर आपके पास फेम है पैसा है वो आपको गलत काम करते हुए डिफेंड नहीं कर सकता.. लेकिन आप चाहे कितने गलत हो, बॉलीवुड आपको डिफेंड कर लेगा। जितने भी बॉलीवुड सेलेब्स आर्यन खान को सपोर्ट कर रहे है…ये ड्रग्स को नॉर्मलाइज करना चाह रहे कि 23 का बच्चा ही है ड्रग्स ले ली तो क्या हो गया।
Never forget how this chhapri YouTube #ElvishYadav møçkëd Shah Rukh Khan and his family at the time of fake case against Aryan Khan.
There’s a new restaurant called Karma. There’s no menu. You get what you deserve: Shah Rukh Khan pic.twitter.com/1RdkfLliwZ
— Muskan (@MuskiHere) November 3, 2023
आगे एल्विश कह रहे है कि ये वही लोग है जो रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट कर रहे थे और संजू बाबा को टाडा का केस लगा था उसको भी डिफेंड कर रहे है। मैं शाहरुख खान पार्सल हेट नहीं करता हूं, मुझे दिक्कत है उनके अंधे फैंस जो ट्विटर पर ट्रेंड करा रहे है I Stand With Aryan Khan. एक लड़का ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। उस चार्जशीट फाइल हुई। वो अरेस्ट हो गया। उनके फैंस राजी नहीं है ये मानने को आर्यन खान ने कुछ गलत कर दिया।
लोगों ने एल्विश का उड़ाया मजाक-
Last year he was doing negativity of Aryan Khan which was a fake case, So….
There’s a new restaurant called Karma. There’s no menu, You get what you Deserve#ElvishYadav #RevParty#ShahRukhKhan #DunkiDrop1 pic.twitter.com/dnCTwBQeRV
— रामाधीर सिंह (MLA) (@RAMDHIR_MLA) November 3, 2023
The evidence was not even against Aryan Khan. Yet he was kept in jail for 22 days in a drugs case and you also roasted him.Evidence was also not found against Aryan Khan. Then why did you roast him? Shame On You.😡😡Now that the matter has come upon you, you are asking for proof… https://t.co/M4pi28lopw
— Nelson Kumar (@_NelsonKumar) November 3, 2023
Karma hitting back#ElvishYadav𓃵 roasted Aryan Khan after false FIR, now same Elvish Yadav implicated in Drug Trafficking, begging for people not harm his name pic.twitter.com/8jaxGjkEon
— Sarcasm ™️ (@SarcasticRofl) November 3, 2023