
नई दिल्ली। सलमान खान और कंगना रनौत को एक साथ कभी काम करते हुए नहीं देखा गया है। कंगना बॉलीवुड के खान्स पर हमेशा निशाना साधती हैं। सुशांत सिंह की मौत के वक्त एक्ट्रेस ने खान्स को निशाने पर लिया था और कहा था कि खान्स का बॉलीवुड पर दबदबा है और जो कुछ हो रहा है, वो उन्हीं की वजह से हो रहा है। कई बार कंगना सलमान खान का नाम लेकर भी वार कर चुकी है, लेकिन एक समय था, जब कंगना ने सलमान खान के सामने जमकर ठुमके लगाए थे। सोशल मीडिया पर कंगना और सलमान खान का एक एंटरटेनिंग वीडियो सामने आया है।
वायरल हो रहा पुराना वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है वो बहुत पुराना है। वीडियो सलमान खान के पुराने रियलिटी शो दस का दम” का है, जिसमें कंगना अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी। वीडियो में कंगना सलमान के सामने घुंघट करके, घाघरा चोली पहनकर धक-धक गाने पर डांस कर रही हैं। सलमान भी एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं। खुद कंगना का डांस देखकर सलमान भी एक्ट्रेस की नजर उतार रहे हैं। भले ही वीडियो पुराना है लेकिन बेहद खूबसूरत हैं। कुछ यूजर्स को तो सलमान और कंगना की बॉन्डिंग देखकर यकीन ही नहीं हो पा रहा है।
View this post on Instagram
फैंस कर रहे दोनों को साथ देखने की गुजारिश
पुराना वीडियो सामने आने के बाद फैंस कमेंट कर रहे हैं कि वो दोनों स्टार्स को एक साथ पर्दे पर देखना चाहते हैं। एक यूजर ने राजश्री प्रोडक्शन को टैग करते हुए लिखा- आपने किसने रोका है, दोनों को एक ही फिल्म में कास्ट करने से, प्लीज दोनों को लेकर एक फिल्म बनाइए। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- दोनों को साथ देखने का इंतजार रहेगा। काम की बात करें तो सलमान की टाइगर-3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आ जाएगी। वहीं कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आने वाली है, जिसमें एक्ट्रेस इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं।