नई दिल्ली। बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लोग खूब पसंद करते हैं। इनदोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली शादीशुदा जोड़ियों में से एक है। विक्की और कैटरीना का कोई भी फोटो हो या वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तैरने लगा। लेकिन इस बार नेटिजन्स ने विक्की को कैटरीना का ”ड्राइवर” समझ लिया तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा।
View this post on Instagram
दरअसल, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ नया साल मनाने के लिए वेकेशन पर जाते हुए आज सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए। इस दौरान ब्लैक स्किनी जींस, व्हाइट शर्ट और ब्लैक लॉन्ग ट्रेंच कोट के साथ आंखो पर बड़े-बड़े ब्लैक गॉगल्स लगाए कैटरीना हमेशा की तरह खूबसूरत और एकदम बॉस लेडी लग रहीं थी। वहीं विक्की कौशल ब्लैक जींस, ब्लैक टीशर्ट के साथ ग्रे जैकेट और कैप में गॉगल्स लगाए डैपर लग रहे थे। एयरपोर्ट पर विक्की और कैटरीना एक-दूसरे का हाथ थामे कपल गोल्स सेट करते हुए भी नजर आएं। लेकिन अब विक्की और कैटरीना के इस वीडियो पर नेटिजंस ने मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी है।
View this post on Instagram
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- ”कैटरीना बॉस लग रही है और विक्की ऐसा लगा रहा जैसे ड्राइवर हो” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”विक्की ने हाथ ऐसे पकड़ा है जैसे कैट भाग जाएगी” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि- ”इसको अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि ये इसकी बीवी है, जोर से हाथ पकड़ रखा है।” वहीं कई यूजर्स ने कपल की तारीफ की और बेस्ट कपल बताया है। बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ नया साल मनाने के लिए आज सुबह-सुबह ही निकल गए। इस दौरान पैपराजी ने विक्की और कैटरीना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया।