नई दिल्ली। भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव के गानों सभी को पसंद आते हैं। एक्टर रोमांटिक से लेकर बोल्ड गानों के लिए जाने जाते हैं। खेसारी के गानों में अभी तक आपने अलग-अलग एक्ट्रेसेस को हुस्न का तड़का लगाते हुए देखा होगा लेकिन एक गाना ऐसा भी है जिसमें खुद खेसारी टाइट घाघरा-चोली में लड़की बन नाचे हैं और अपनी अदाओं से सबका दिल जीत लिया है। ये गाना अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और खेसारी का ऐसा अवतार देखकर फैंस भी हैरान हैं तो चलिए जानते हैं कि गाना कौन सा है और गाने में क्या खास है।
अलग अवतार में दिखे खेसारी लाल यादव
खेसारी को सोशल मीडिया पर काफी कूल अवतार में देखा गया है लेकिन एक्टर के संघर्ष के दिन काफी कठिन रहे हैं। खेसारी का ये वायरल हुआ गाना आठ साल पुराना है और कोई भी ये देखकर यकीन नहीं कर सकता है कि ये खेसारी लाल यादव हैं। इस गाने का नाम सिलवट पर कूटता लोढ़ा है। गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि खेसारी लाल रंग के घाघरा चोली में दिख रहे हैं और सिर पर एक्टर ने पल्लू ले रखा है। एक्टर ने गाने में भर-भर कर अपनी अदाओं का तड़का लगाया है और मदमस्त अदाओं से सबका दिल जीता है।
मिलियन में पहुंचा है गाना
गाने को अब तक 88 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये गाना फिल्म ऐ बलम बिहार वाले हैं। बता दें कि इस तरह के गानों को बिहार में लवंडा डांस कहा जाता है और ये वहां पर बहुत फेमस भी है। फैंस गाने को आज भी बहुत पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- खेसारी जी सभी कला में निपुण है,यही एक सच्चे कलाकार की पहचान है। एक अन्य ने लिखा- ये गाना मुझे पुराने दिनों की याद दिला दी…वो भी क्या दिन थे।