newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मैथिली ने जब राघव के लिए लगाए सुर तो मंत्रमुग्ध हुए PM Modi, Tweet कर कह दी बड़ी बात

PM Modi tweet Maithili Thakur’s song: राम भक्ति से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi tweet Maithili Thakur’s song) भी अनभिज्ञ नहीं है और रोजाना एक राम भजन ट्वीट करते हैं। इस बार उन्होंने फेमस लोक गायिका मैथिली ठाकुर(Maithili Thakur) का भजन ट्वीट किया है।

नई दिल्ली। देश के हर शख्स पर इस वक्त भगवान राम का रंग चढ़ गया है और हर कोई राम नाम का जप कर रहा है। इस राम भक्ति से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi tweet Maithili Thakur’s song) भी अनभिज्ञ नहीं है और रोजाना एक राम भजन ट्वीट करते हैं। इस बार उन्होंने फेमस लोक गायिका मैथिली ठाकुर(Maithili Thakur) का भजन ट्वीट किया है, जिसमें शबरी और राम(Maithili Thakur Ram Bhajan) का भावुक कर देने वाला संवाद है। उन्होंने संवाद को बेहद ही खूबसूरती से भजन के जरिए पेश किया है। मैथिली ने भी पीएम मोदी को दिल से धन्यवाद दिया है, तो चलिए जानते हैं कि मैथिली कौन हैं और उनका ये भजन क्यों इतना खास है..।


कौन हैं पहले से ही राम भक्ति में डूबी मैथिली ठाकुर

मैथिली (Maithili Thakur) कोई छोटा नाम नहीं है, उन्होंने अपने गायन के बलबूते पर विश्व में भी प्रसिद्धि हासिल कर ली है। सिगंर बचपन से ही म्यूजिक में रूचि रखती थी, जिसके उनके पिता और दादा शास्त्रीय संगीत सिखाते हैं। उनके पिता उन्हें म्यूजिक सिखाते हैं..सिर्फ मैथिली (Maithili Thakur Ram Bhajan) ही नहीं बल्कि उनके दो भाई भी संगीत सीखते हैं और वाद्य यंत्र बजाते भी हैं। इस भजन को पीएम मोदी (PM Modi tweeted Maithili Thakur’s song)  ने ट्वीट किया है, इस गाने में शबरी भगवान राम के आने का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही हैं, भगवान राम आकर उनका जीवन संवारेंगे। ये गाना शबरी के इंतजार को दिखाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maithili R Thakur (@maithilithakur)


मिथिला से है मैथिली का कनेक्शन

बता दें कि मैथिली (Maithili Thakur Ram Bhajan) पहले से भी राम भक्ति में डूबी हैं। उन्होंने अनगिनत राम भजन गाए हैं और वो लोगों को पसंद भी आए हैं। सिंगर का नाम भी मैथिली है और मैथिली का संबंध मां सीता(Maa Sita) से हैं। सीता माता का जन्म मिथिला में हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें मिथिला पुत्री भी कहा जाता था। मां सीता के पिता मिथिला के राजा था। मैथिली के माता-पिता ने भी मां सीता की भक्ति में डूब कर सिंगर का नाम मैथिली रखा। बता दें कि मैथिली वहीं सिंगर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में गाना न गाने की कसम खाई है, वो सिर्फ और सिर्फ भजन गाती है। इतना ही नहीं एक भजन को लेकर उनका टी-सीरीज के साथ विवाद भी हुआ था, जिसका लंबा केस भी चला था।