नई दिल्ली। इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि आज हमारे बीच कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव नहीं रहे हैं। सितंबर में राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, हालांकि वो काफी समय से जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे थे। उनका जाना पूरे बॉलीवुड जगत के लिए किसी बड़ी क्षति से कम नहीं है। राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद पहली बार उनकी बेटी अंतरा ने खुलकर बात की है और बताया कि उन्हें कैसा लगा था जब उन्हें पिता के हार्ट अटैक आने वाली बात पता चली थी। तो चलिए जानते हैं कि अंतरा ने क्या कहा।
10 के लिए बाहर चले गए थे पापा
मीडिया को दिए इंटरव्यू में अंतरा ने कहा कि ‘जिंदगी आपको कभी नहीं बताती कि ये आखिरी बार है’। जिंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है। मेरा जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद वो 10 दिन के लिए शहर से बाहर चले गए। उन्होंने इस दौरान लाफ्टर चैंपियन के लिए शूटिंग भी की थी। पापा अगर टूर पर जाते थे। उन्हें घूमना पसंद था। उन्होंने बताया कि जब उन्हें पापा के हार्ट अटैक के बारे में पता तो वो कंफ्यूज हो गई क्योंकि उन्हें लगा कि ये गलत अफवाह है। दरअसल कुछ समय पहले ही चाचा काजू को हार्ट अटैक आया था और उनका हार्ट का ऑपरेशन होना था। मुझे लगा कि मां इसी बारे में बात कर रही है, सुनने में शायद कोई गलती हुई है। जिस दिन पापा को हार्ट अटैक आया, उसी दिन चाचू का भी ऑपरेशन होना था।मुझे लगा कि ये फेक न्यूज़ है।
View this post on Instagram
सिर्फ जिम नहीं है पापा की मौत की वजह
उन्होंने आगे बताया कि पापा की मौत ज्यादा जिम करने की वजह से हुई है तो ये गलत है, क्योंकि वो पहले ही कई हेल्थ इश्यू से गुजर रहे थे। गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा पेशे से असिस्टेंट प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने कई फिल्मों और वेबसीरीज में काम किया है। उन्होंने पलटन और वोदका डायरीज में काम किया है। इसके अलावा अब वो किसी वेब सीरीज के लिए काम कर रही हैं।