newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जब अपने ही फैन की निरहुआ ने डंडे से कर दी थी पिटाई, नहीं खा पाए थे खाना

Nirahua narrated fan’s story: एक्टर भले ही आजमगढ़ से हार चुके हैं लेकिन आज भी जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं। इसी वजह से लोगों का प्यार निरहुआ को बराबर मिलता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद निरहुआ ने अपने ही फैन की पिटाई कर दी थी

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे दिनेश लाल यादव आए दिन किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर अच्छे कलाकार के साथ-साथ एक अच्छे राजनेता भी रहे हैं। एक्टर भले ही आजमगढ़ से हार चुके हैं लेकिन आज भी जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं। इसी वजह से लोगों का प्यार निरहुआ को बराबर मिलता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद निरहुआ ने अपने ही फैन की पिटाई कर दी थी और उसके बाद उन्होंने उस दिन खाना भी नहीं खाया था। अब पूरा माजरा क्या है ये हम आपको बताते हैं।

गाड़ी को फैंस ने घेर लिया था- निरहुआ

निरहुआ का एक पॉडकास्ट वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने फैंस के प्यार के बारे में बात करते दिख रहे हैं।पॉडकास्ट में एक्टर से पूछा जाता है कि अपने फैंस का कोई ऐसा किस्सा सुनाए, जिससे वो अंदर तक से हिल गए हो। इस सवाल का जवाब देते हुए निरहुआ ने कहा कि जब निरहुआ हिंदुस्तानी रिलीज हुई थी तब वो थिएटर में फैंस से मिलने के लिए गए थे। फैंस ने हमारी गाड़ी को घेर लिया था और गाड़ी हिलने तक लगी थी। तब आम्रपाली जी को गाड़ी के अंदर छोड़कर ही बाहर में फैंस से मिलने गया था क्योंकि इतनी भीड़ में आम्रपाली का बाहर निकलना ठीक नहीं था। जिसके बाद हम जाने के लिए हुए तो फैंस ने गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया।

बचने के लिए उठाया डंडा

निरहुआ आगे बताते हैं कि एक फैन ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और उससे गाड़ी के अंदर आने की कोशिश करने लगा। जब चीजें ऐसी होने लगी तो मुझे गाड़ी में रखे डंडे का सहारा लेना पड़ा, सिर्फ डराने के लिए। लेकिन वो डंडा गलती से एक फैन को जा लगा। मैंने उस फैन से माफी भी मांगी लेकिन उस दिन घर पर जाकर ठीक से खाना नहीं खा पाया।