newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जब गुलाब देकर निरहुआ ने किया आम्रपाली दुबे को प्रपोज, एक्ट्रेस ने कह दिया “अंकल|

Nirahua-Amrapali Dubey: इस दौरान आम्रपाली भी बताती है कि निरहुआ को ऑस्कर मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने मुझे 25 से ज्यादा फिल्मों में झेला है। मैं बहुत जल्दी गुस्सा करती हूं…और उन्होंने हर चीज झेली है। इसके बाद निरहुआ कहते हैं कि अरे ये बाल ऐसे ही सफेद नहीं किए है

नई दिल्ली। भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा की जुबली जोड़ी कहा जाता है। दोनों साथ में  30  से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी पर्दे पर इतनी हिट की है कि फैंस को लगता है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। निरहुआ भी सोशल मीडिया पर बज बनाने का मौका नहीं छोड़ते हैं और आम्रपाली से अफेयर के सवाल पर कुछ न कुछ मनोरंजक ही कहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम्रपाली ने निरहुआ को अंकल तक कह दिया है…। अब वो कह कहा और पूरा माजरा क्या है..ये हम आपको बताते हैं।

रोक नहीं पाएंगे हंसी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आम्रपाली और निरहुआ एक साथ दिख रहे हैं। इंटरव्यू में निरहुआ बताते हैं कि कैसे उन्होंने गुलाब देखकर आम्रपाली को अपने दिल की बात बताने की कोशिश की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने गुलाब लेकर अंकल कर दिया है और वहां से रवाना हो गई थी। ये सुनकर आम्रपाली हंस देती है। लेकिन आप कुछ गलत समझे हम आपको बता दें कि ये सिर्फ फिल्म का सीन है..असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ था। निरहुआ ने ये किस्सा रोमियो राजा के सीन का सुनाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manvinder Bisla (@manvinder.bisla)


साथ में कर चुके हैं 25 से ज्यादा फिल्में

इस दौरान आम्रपाली भी बताती है कि निरहुआ को ऑस्कर मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने मुझे 25 से ज्यादा फिल्मों में झेला है। मैं बहुत जल्दी गुस्सा करती हूं…और उन्होंने हर चीज झेली है। इसके बाद निरहुआ कहते हैं कि अरे ये बाल ऐसे ही सफेद नहीं किए है..अनुभव है ये बस। बता दें कि इंटरव्यू बहुत पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को भी दोनों की बॉन्डिंग काफी पसंद आ रहा है।