
नई दिल्ली। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आज आप देखेंगे कि रूही पर जहां रोहित का गुस्सा फूटेगा तो वहीं अभीरा अरमान को चीयर-अप करने के लिए एक अजीबोगरीब तरकीब निकालती है। विद्या और माधव जहां आज अपने दोनों बेटों के बीच की दूरी मिटाने की सोचेंगें तो वहीं फुफासा इस दूरी को और बढ़ाने का प्लान करते नजर आने वाले हैं। तो चलिए बताते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…
View this post on Instagram
रूही पर फूटा रोहित का गुस्सा:
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रोहित ने रूही के लिए डिनर डेट प्लान किया है। जहां वो रूही पर इल्जामों की बारिश करता है। रोहित से रूही कहती है कि उसके जाने से पहले उसने सोच लिया था कि वो अपनी और रोहित की शादी को एक सच्चा मौका देगी। लेकिन रोहित उसकी एक नहीं सुनता। रोहित रूही से कहता है कि- ”तुम दोनों आशिकों को एक साथ मिलाने के लिए मैं घर से चला गया और तुम तो इतनी चालाक निकली कि तुमने अभीरा भाभी को भी घर से बाहर निकलवा दिया।” रोहित रूही पर इल्जाम लगाता है कि- ”कहीं तुमने मुझसे शादी तो इसीलिए नहीं की थी कि एक छत के नीचे अपने बॉयफ्रेंड के साथ अय्याशी कर सको।” ये सुनते ही रूही गुस्से से तिलमिला जाती है और रोहित को थप्पड़ जड़ देती है।
View this post on Instagram
इसके बाद रूही वहां से जाने लगती है कि उसके दुपट्टे में आग लग जाती है। रोहित ऐसे में रूही की जान बचाता है और कहता है कि- मैं तुम्हारी तरह नहीं हूं जो अच्छाई का ढोंग करने के लिए यहां आ गया। मैं सच में अच्छा इंसान हूं। तुम्हारी जगह कोई और भी होता तो भी मैं यही करता। इसीलिए तुम ये मत समझना कि मैं तुम्हें माफ़ कर दूंगा।”
View this post on Instagram
अभीरा ने किया अरमान को चीयरअप:
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा अरमान को चीयरअप करने के लिए भालू के कॉस्च्यूम में आती है जिसे देखकर अरमान डर जाता है। इसके बाद यहां अरमान और अभीरा का हल्का-फुल्का रोमांस भी देखने को मिलता है, जिसे देखकर रोहित सोचता है उसे उसके प्यार से दूर कर अरमान अपने प्यार संग कितना खुश है। हालांकि आज के एपिसोड में अभीरा खुद से वादा करती है कि वो अपनी और अरमान की शादी के लिए दादीसा को मनाने से पहले रोहित और अरमान के बीच की गलतफहमियों को दूर करेगी।
View this post on Instagram
उधर माधव और विद्या भी बात कर रहे हैं कि उन्हें कैसे भी कर के अपने बेटों के बीच आई दूरियों को खत्म करना है। हालांकि माधव और विद्या की बात फुफासा ने सुन ली है और वो सोचते हैं कि वो ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे। फुफासा सोचते हैं कि वो रोहित के दिल में अरमान की नफरत का फायदा उठाकर उसे पोद्दार फर्म से बाहर कर देंगे ताकि पोद्दार फर्म पर फुफासा का एकाधिकार हो सके।