newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood Controversy: जब करीना कपूर की वजह से फोटोग्राफर पर भड़क गए थे सैफ अली खान, दे दी थी ऐसी धमकी

Bollywood Controversy: इस कपल को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमां हो जाती है। पैपराजी भी अक्सर इस कपल की फोटो लेने के लिए बेताब रहते हैं। सैफीना भी पैपराजी को कभी निराश नहीं करते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सैफ को करीना के साथ स्पॉट किया गया था और इसके बाद सैफ उस फोटोग्राफर पर अपना आपा खो बैठे थे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में नवाब के नवाब के नाम से जाने जाने वाले सैफ अली खान और बेबो यानि की करीना कपूर की जोड़ी बी-टाउन की सबसे पॉपुलर जोड़ियों की लिस्ट में शामिल है। इस कपल को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमां हो जाती है। पैपराजी भी अक्सर इस कपल की फोटो लेने के लिए बेताब रहते हैं। सैफ और करीना को लेकर सैफीना के नाम से भी जाना जाता है। दोनों कभी भी पैपराजी को निराश नहीं करते लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सैफ को करीना के साथ स्पॉट किया गया था और इसके बाद सैफ उस फोटोग्राफर पर अपना आपा खो बैठे थे।

शादी से पहले स्पॉट हुए थे सैफीना

दरअसल, ये वाकया सैफ और करीना की शादी से पहले का है। कहा जाता है कि उन दिनों सैफ और करीना चोरी-चुपके एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते थे। ऐसे में एक बार सैफीना डिनर के लिए बाहर गए थे तो कुछ फोटोग्राफर्स ने उन्हें एक साथ स्पॉट किया और अपने कैमरे में इनकी फोटो क्लिक कर ली। इस फोटोग्राफर ने बाद में जो कहा वो सुनकर आप भी हैरत में आ जाएंगे। दरअसल, सैफीना की तस्वीर खींचने वाले फोटोग्राफर ने एक वीडियो में इस बात का खुलासा करते हुए कहा था, “हमें एक टिप मिली करीना और सैफ बांद्रा के किसी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे है। वहां होटल के बाहर ज्यादा सिक्योरिटी थी।”

चिल्लाने लगी बेबो

फोटोग्राफर ने बताया उन दिनों सैफ और करीना अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते थे इसलिए उनको हमारा यूं फोटो खींचना बिलकुल पसंद नहीं आया। उन्होंने बताया, “थोड़ी देर में अचानक दोनो एक साथ में बाहर आए। जैसे ही तस्वीरें क्लिक करनी शुरू की तो करीना कपूर चिल्लाने लगीं और बोलीं ‘प्लीज ऐसा मत करो। आप मेरा फोटो मत निकालो” और सैफ एकदम नर्वस हो गए थे, उनका चेहरा देखने वाला था। ऐसा हो गया कि ये क्या हो रहा है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudarshan (@notwhyral)

सैफ अली खान का फूटा गुस्सा

फोटोग्राफर ने आगे बताया, “फिर दोनों वापस होटल के अंदर चले गए। उस समय तक हम लोगों ने बहुत सारे तस्वीरें शूट कर ली थीं लेकिन हम लोगों का ऐसा था की और तस्वीरें मिलनी चाहिए क्योंकि बाहर तो आएंगे वो लोग। फिर सैफ एक दम गुस्से में आके बोले ‘अभी मेरा पिक्चर जो शूट किया आपने, अगर तुमने फिर से तस्वीरें क्लिक की तो मैं तुम्हें पीट दूंगा। मैं तुम्हारा कैमरा भी तोड़ दूंगा।

2012 में रचाई थी शादी

सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी रचा ली। आज ये कपल दो बेटों तैमूर और जेह के माता-पिता हैं और एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। करीना कपूर की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वो अकसर अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं।