नई दिल्ली। बीती रात बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) के पनवेल फार्महाउस पर जन्मदिन को लेकर सेलिब्रेशन किया गया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन में एक्टर के परिवार से लेकर दोस्तों और अपनों का जमावड़ा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इस खास सेलिब्रेशन की तस्वीरे और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें सलमान खान (Salman Khan birthday) अपनी भांजी आयत यानी बहन अर्पिता की बेटी को गोद में लेकर केक कट (Salman Khan cake cutting video) करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सलमान के सामने रखा बर्थडे केक कई बार हिलते-डुलते नजर आया, जिसे देख हर कोई यही मान रहा था कि केक बस गिरने ही वाला हो। केक को हिलते हुए सलमान खान के पास ही खड़े आयुष शर्मा उसे संभालने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
यहां देखें केक के हिलने का वीडियो
View this post on Instagram
इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है सलमान खान अपनी भांजी आयत यानी बहन अर्पिता की बेटी को गोद में लिए हुए हैं। सलमान आयत के साथ केक को कट करते हैं लेकिन जैसे ही सलमान खान केक को काटते हैं वो ऐसे हिलता है जैसे कि अभी गिर ही जाए। केक को इस तरह से हिलता देख वहां खडें सभी ये सोचने लगते हैं कि अभी ये केक गिर ही जाएगा। हालांकि इस दौरान सलमान खान के पास ही में खड़े आयुष शर्मा उसे संभालने के लिए तैयार रहते हैं। आखिर में सलमान खान भी बड़ी ही सावधानी के साथ केक को बिना गिराए काट देते हैं।
View this post on Instagram
बता दें, सलमान खान और उनकी भांजी आयत (बहन अर्पिता और आयुष शर्मा की बेटी) का बर्थडे 27 दिसंबर एक ही दिन आता है। आज ही के दिन दो साल पहले 2019 में जब अर्पिता की बेटी का जन्म हुआ था तब सलमान खान ने इसे अपना अब तक का बेस्ट बर्थ डे गिफ्ट बताया था। इसके बाद से ही सलमान खान अपना जन्मदिन भांजी आयत के साथ सेलिब्रेट करते हैं।