
नई दिल्ली। अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्में देने वाली श्रीदेवी आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी सदाबहार फिल्मों और गानों को आज भी फैंस ने दिलों में समेट कर रखा है।आज उनकी डेथ एनिवर्सरी पर बॉलीवुड का हर स्टार अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। एक्ट्रेस ने 8 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी और अपने आखिरी दिनों तक फिल्मों से जुड़ी हुई थी। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी थी, तभी तो उनकी एक रिक्वेस्ट पर हर काम आसानी से हो जाता था। एक बार तो उनके कहने पर पायलट ने फ्लाइट की दिशा भी बदल दी थी। वो किसलिए, आइए जानते हैं।
चलती फ्लाइट में पायलट के सामने रखी थी डिमांड
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रीदेवी बोनी कपूर के साथ ही मैक्सिको से लॉस एंजिलिस जा रही थी और उस वक्त एक्ट्रेस का करवा चौथ का व्रत था। बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने रात में चलती फ्लाइट में ही चांद देखकर अपना व्रत खोला था। व्रत खोलने के लिए एक्ट्रेस ने रिक्वेस्ट की वो प्लेन को ऐसी दिशा से ले जाएं कि वो चांद को देख सके और अपना व्रत खोल सके। पायलट ने ऐसा ही किया और प्लेन से ही एक्ट्रेस को चांद का दीदार करवाया। एक्ट्रेस ने चलती फ्लाइट में ही अपना करवा चौथ का व्रत खोला था।
2018 में हुआ था श्रीदेवी का निधन
गौरतलब है कि कल दो दिन पहले ही जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी की पुरानी फोटो शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा था। एक्ट्रेस ने मां को याद करते हुए लिखा था- ”मां मैं अभी भी आपको हर जगह ढूंढती हूं। मैं वह सब कुछ करती हूं जिससे मुझे उम्मीद है कि मैं आपको गौरवान्वित महसूस हो। मेरा सब कुछ आप से ही शुरू और खत्म होता है।” वहीं बोनी कपूर ने भी एक्ट्रेस की थ्रोबैक फोटो शेयर कर एक्ट्रेस को याद किया था।