newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shah Rukh Khan Birthday: हिंदी सिनेमा के बादशाह SRK को जब 50 रूपये में मिला था पहला काम, किराए के घर से मन्नत तक का सफर नहीं था आसान

Shah Rukh Khan Birthday: जिस शख्स ने लोगों को प्यार और दोस्ती की ये परिभाषा सिखाई थी आज दुनिया उन्हें शाहरुख़ ख़ान के नाम से जानती है। किंग ख़ान के नाम से मशहूर SRK आज यानी कि 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही के दिन 2 नवंबर को साल 1965 में देश की राजधानी दिल्ली में शाहरुख़ ख़ान का जन्म पिता मीर ताज मोहम्मद और मां लतीफ़ फातिमा ख़ान के घर हुआ था।

नई दिल्ली। ”प्यार दोस्ती है, अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उससे कभी प्यार कर ही नहीं सकता…” इस एक लाइन ने 90tees के गोल्डन एरा में युवाओं के बीच प्यार और दोस्ती के बीच के डिफ़रेंस को ख़त्म कर रिलेशनशिप के अलग मायने बताए थे, जो आज तक लोगों के ज़ेहन में ज़िंदा है और आज भी लोग प्यार को दोस्ती का दूसरा रूप मानते हैं। जिस शख्स ने लोगों को प्यार और दोस्ती की ये परिभाषा सिखाई थी आज दुनिया उन्हें शाहरुख़ ख़ान के नाम से जानती है। किंग ख़ान के नाम से मशहूर SRK आज यानी कि 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही के दिन 2 नवंबर को साल 1965 में देश की राजधानी दिल्ली में शाहरुख़ ख़ान का जन्म पिता मीर ताज मोहम्मद और मां लतीफ़ फातिमा ख़ान के घर हुआ था।

किराए के घर में होता था गुज़ारा

शाहरुख़ ने दिल्ली के ही हंसराज कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। ये बात शायद बेहद कम लोग जानते होंगे कि शाहरुख़ ख़ान अपने पैरेंट्स के साथ दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक किराये के घर में रहा करते थे। शाहरुख़ के पिता एक फ़्रीडम फाइटर थे, जो जो खान अब्दुल गफ्फार खान के साथ अंग्रेजों से मोर्चा लेने वालों में सबसे आगे थे। शाहरुख खान के दादा और नानी भी स्वतंत्रता सैनानी थे और आजाद हिंद फौज में थे। बंटवारे के बाद शाहरुख़ का परिवार दिल्ली आ गया और राजेंद्र नगर को अपना नया आशियाना बनाया।

50 रुपये मिली थी सैलरी

शाहरुख़ को बचपन से ही एक्टिंग का शौक़ था लेकिन 16 साल की उम्र में पिता और फिर 26 साल की उम्र में मां को खो देने से शाहरुख़ अकेले पर गए, पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। शाहरुख़ ख़ान ने अपने स्ट्रगल के दिनों में पंकज उदास के म्यूजिक कॉन्सर्ट में काम किया था। इसके लिए उन्हें 50 रुपये बतौर सैलरी मिली थी। अपनी पहली कमाई से शाहरुख़ दिल्ली से आगरा ट्रेन से ताजमहल देखने गये थे। इसके बाद अपनी पहचान बनाने के लिए शाहरुख़ ने मायानगरी मुंबई का रुख़ कर लिया। इसके बाद उन्हें साल 1988 में टीवी शो दिल दरिया ऑफर हुआ लेकिन इस शो के टेलीकास्ट में देरी की वजह से उन्होंने फ़ौजी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

पहली फ़िल्म में मिला फ़िल्मफ़ेयर

मुंबई में शाहरुख़ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन से की। दिल दरिया, फ़ौजी, सर्कस जैसे सीरियल्स में उन्होंने काम किया। शाहरुख़ को शुरुआती दिनों में हेमा मालिनी का साथ मिला और साल 1992 में उनकी डेब्यू फ़िल्म ‘दीवाना’ रिलीज़ हुई। इस फ़िल्म से शाहरुख़ ने दर्शकों का दिल जीत लिया और फ़िल्म में उनके बेहतरीन काम के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड भी मिला। इसके बाद शाहरुख़ ख़ान ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

शाहरुख़ ख़ान की बेहतरीन फ़िल्में

शाहरुख़ ख़ान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फ़िल्में दीं, जिनमें दीवाना, बाज़ीगर, डर, कभी हां कभी ना, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कोयला, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी ग़म, हम तुम्हारे हैं सनम, मोहब्बतें, वीर ज़ारा, चक दे इंडिया, माय नेम इज ख़ान, स्वदेश, डियर ज़िंदगी, कल हो ना हो, मैं हूं ना, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू एयर, पठान और जवान जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

जीता सबसे ज़्यादा फ़िल्मफ़ेयर

अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत शाहरुख़ खान आज दुनिया के सबसे पॉपुलर व्यक्ति में शुमार हैं। उन्होंने जो शोहरत और मुक़ाम हासिल किया है वहां तक पहुंच पाना किसी सपने से कम नहीं है। बता दें कि शाहरुख़ ख़ान और दिलीप कुमार ही मात्र ऐसे दो अभिनेता हैं जिन्होनें सबसे ज़्यादा फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता है। साल 2005 में भारतीय गवर्नमेंट ने शाहरुख़ ख़ान को पद्मश्री की उपाधि से भी सम्मानित किया था। SRK को साल 2007 में फ़्रांस सरकार द्वारा ऑड्रे डेस आर्ट्स एट लेट्रेस और 2014 में लीजन ऑफ़ ऑनर से भी सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे ग्लोबल आइकॉन किंग ऑफ़ रोमांस को हमारी तरफ़ से जन्मदिन की ढे़र सारी शुभकामनाएं।