
नई दिल्ली। ”प्यार दोस्ती है, अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उससे कभी प्यार कर ही नहीं सकता…” इस एक लाइन ने 90tees के गोल्डन एरा में युवाओं के बीच प्यार और दोस्ती के बीच के डिफ़रेंस को ख़त्म कर रिलेशनशिप के अलग मायने बताए थे, जो आज तक लोगों के ज़ेहन में ज़िंदा है और आज भी लोग प्यार को दोस्ती का दूसरा रूप मानते हैं। जिस शख्स ने लोगों को प्यार और दोस्ती की ये परिभाषा सिखाई थी आज दुनिया उन्हें शाहरुख़ ख़ान के नाम से जानती है। किंग ख़ान के नाम से मशहूर SRK आज यानी कि 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही के दिन 2 नवंबर को साल 1965 में देश की राजधानी दिल्ली में शाहरुख़ ख़ान का जन्म पिता मीर ताज मोहम्मद और मां लतीफ़ फातिमा ख़ान के घर हुआ था।
Happy Birthday to the ‘Badshah Of Bollywood’ @iamsrk! From his early days on #Doordarshan to conquering the film industry, he made us all believe in the magic of dreams. Thank you for inspiring us all!#SRK | #ShahRukhKhan | #HappyBirthdaySRK | #HappyBirthday pic.twitter.com/NH2593iVyg
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) November 2, 2023
किराए के घर में होता था गुज़ारा
शाहरुख़ ने दिल्ली के ही हंसराज कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। ये बात शायद बेहद कम लोग जानते होंगे कि शाहरुख़ ख़ान अपने पैरेंट्स के साथ दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक किराये के घर में रहा करते थे। शाहरुख़ के पिता एक फ़्रीडम फाइटर थे, जो जो खान अब्दुल गफ्फार खान के साथ अंग्रेजों से मोर्चा लेने वालों में सबसे आगे थे। शाहरुख खान के दादा और नानी भी स्वतंत्रता सैनानी थे और आजाद हिंद फौज में थे। बंटवारे के बाद शाहरुख़ का परिवार दिल्ली आ गया और राजेंद्र नगर को अपना नया आशियाना बनाया।
shah rukh khan – the man who has been spreading love with open arms from the last 30 years#HappyBirthdaySRK #พรหมลิขิตep7 #SidKiara #INDvsSL #SRK𓃵 #SRKDay #HappyBirthdaySRK#ElvishYadav #panchang #afganis
And he #DunkiTeaser #LeoSuccessMeet #SRKianspic.twitter.com/o1I82bfJMY— Dr. Shivam dubey (@ShivamdubeYspn) November 2, 2023
50 रुपये मिली थी सैलरी
शाहरुख़ को बचपन से ही एक्टिंग का शौक़ था लेकिन 16 साल की उम्र में पिता और फिर 26 साल की उम्र में मां को खो देने से शाहरुख़ अकेले पर गए, पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। शाहरुख़ ख़ान ने अपने स्ट्रगल के दिनों में पंकज उदास के म्यूजिक कॉन्सर्ट में काम किया था। इसके लिए उन्हें 50 रुपये बतौर सैलरी मिली थी। अपनी पहली कमाई से शाहरुख़ दिल्ली से आगरा ट्रेन से ताजमहल देखने गये थे। इसके बाद अपनी पहचान बनाने के लिए शाहरुख़ ने मायानगरी मुंबई का रुख़ कर लिया। इसके बाद उन्हें साल 1988 में टीवी शो दिल दरिया ऑफर हुआ लेकिन इस शो के टेलीकास्ट में देरी की वजह से उन्होंने फ़ौजी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।
he can be 10/10 but he cannot be srk <3 pic.twitter.com/50NIBdwG8E
— pri 💌 (@priiyyyyyy) November 2, 2023
पहली फ़िल्म में मिला फ़िल्मफ़ेयर
मुंबई में शाहरुख़ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन से की। दिल दरिया, फ़ौजी, सर्कस जैसे सीरियल्स में उन्होंने काम किया। शाहरुख़ को शुरुआती दिनों में हेमा मालिनी का साथ मिला और साल 1992 में उनकी डेब्यू फ़िल्म ‘दीवाना’ रिलीज़ हुई। इस फ़िल्म से शाहरुख़ ने दर्शकों का दिल जीत लिया और फ़िल्म में उनके बेहतरीन काम के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड भी मिला। इसके बाद शाहरुख़ ख़ान ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
Happy Birthday King Khan 👑🐐#HappyBirthdaySRK #KingKhan #ShahRukhKhan #SRK #SRKDay #rvcjinsta #rvcjmovies @iamsrk pic.twitter.com/3Xi7TQCJWW
— RVCJ Movies (@rvcjmovies) November 1, 2023
शाहरुख़ ख़ान की बेहतरीन फ़िल्में
शाहरुख़ ख़ान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फ़िल्में दीं, जिनमें दीवाना, बाज़ीगर, डर, कभी हां कभी ना, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कोयला, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी ग़म, हम तुम्हारे हैं सनम, मोहब्बतें, वीर ज़ारा, चक दे इंडिया, माय नेम इज ख़ान, स्वदेश, डियर ज़िंदगी, कल हो ना हो, मैं हूं ना, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू एयर, पठान और जवान जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
जीता सबसे ज़्यादा फ़िल्मफ़ेयर
अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत शाहरुख़ खान आज दुनिया के सबसे पॉपुलर व्यक्ति में शुमार हैं। उन्होंने जो शोहरत और मुक़ाम हासिल किया है वहां तक पहुंच पाना किसी सपने से कम नहीं है। बता दें कि शाहरुख़ ख़ान और दिलीप कुमार ही मात्र ऐसे दो अभिनेता हैं जिन्होनें सबसे ज़्यादा फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता है। साल 2005 में भारतीय गवर्नमेंट ने शाहरुख़ ख़ान को पद्मश्री की उपाधि से भी सम्मानित किया था। SRK को साल 2007 में फ़्रांस सरकार द्वारा ऑड्रे डेस आर्ट्स एट लेट्रेस और 2014 में लीजन ऑफ़ ऑनर से भी सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे ग्लोबल आइकॉन किंग ऑफ़ रोमांस को हमारी तरफ़ से जन्मदिन की ढे़र सारी शुभकामनाएं।