नई दिल्ली। फैक्ट चेक वेबसाइट आल्ट न्यूज के सह संपादक मोहम्मद जुबैर को बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा था। हाईकोर्ट ने मोहम्मद जुबैर की याचिका खारिज कर दिया था। बता दें, मोहम्मद जुबैर ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने तीन हिंदू संतों यति नरसिंहानंद सरस्वती, बजरंगमुनि और आनंद स्वरूप को घृणा फैलाने वाला बताया था। इसी ट्वीट को लेकर मोहम्मद जुबैर पर एफआईआर हुई थी जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की भी एंट्री हो गई है। स्वरा भास्कर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मोहम्मद जुबैर को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गई है।
हाल ही में जुबैर को लेकर हो रहे विवाद में फिल्ममेकर अशोक पंडित का रिएक्शन भी सामने आया था। फिल्ममेकर ने ट्विटर पर लिखा था, ‘ये जुबेर अब तक बाहर क्यों घूम रहा है? इसका तो जीवन सलाख़ों के पीछे गुजरना चाहिए।’ फिल्ममेकर अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोगों की खासा प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। वहीं अब स्वरा भास्कर ने भी इस मामले पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मैं जुबैर का समर्थन करती हूं।’ स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा है। भड़के यूजर्स ने स्वरा के खिलाफ ट्वीट करके गुस्सा जताना शुरू कर दिया है।
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 15, 2022
साहिल नाम के यूजर ने स्वरा भास्कर पर अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा, ‘अरे, बस! प्रोटेस्ट नहीं करना? दंगे नहीं करना? मोदी-योगी हाय-हाय नहीं चिल्लाना..?’। वहीं, अजीत नाम के यूजर ने लिखा, ‘तुमसे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है? इतना नफरत देश और सनातन से कि एक दंगाई का साथ दे रही हो।’
यहां देखें ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रिया
आप इस्लाम कुबूल करके एक धर्म के प्रति वफ़ा निभाओ न,नाम हिन्दू लिखती हो,हिंदू देवी देवताओं का मज़ाक बनाने वालों का और देश के टुकड़े टुकड़े करने वालो का साथ देती हो।मज़हब और नाम जब मैच होंगे तो कंफ्यूजन थोड़ा कम होगा..
बाकी देश स्वतंत्र है,जिसे जिसका साथ देना है दे सकता है…— Shikha Tiwari Sharma (@ErShikhaCG) June 15, 2022
इसमें तो कोई शक ही नही था ?
गद्दार गैंग ?
— Yogendra 12K ?️ (@yogendrapbh) June 15, 2022
आपको तो पाकिस्तान में होना चाहिए
— Smt Suman (@SmtSuman007) June 15, 2022
Instead of writing #IStandWithNupurSharma U wrote 2support @zoo_bear jisne danga fialaya.A Big Big Shame Swara,mana ki movie se paise nahi kama paa rahi ho,iska matlab ye nahi ki paiso ke liye desh ke gaddaro ka sath do?#ShameOnSwara#ArrestZubair #ArrestZubair #ArrestZubair
— Vitika Verma (@VitikaVerma1) June 15, 2022
Usse zyada aukat bhi nahi hai aapki
— Meme_gynecologist (@Meme_Gynec) June 15, 2022
कौनसी नई बात कह दी, शाहीन बाग मे भी देखा था किसके साथ हो,
वैसे भी तुम भी हिन्दुओ से नफरत करती हो, जिसके लिए खड़ी हो उसने भी हिन्दुओ के खिलाफ जहर उगला है,
जिसमे हिन्दू ना पत्थर फैकतै है, ना ही किसी को गाली-गलौज करते है,
तुमने कोई नई बात नही की है, वैसे तुम्हारी औकात यही है।— MADHU SURANA (@madhu_surana) June 15, 2022
Andh bhakt
— ?????? ????? ?? (@IshitaJoshi) June 15, 2022