newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AltNews: ‘हिंदू-देवी देवताओं का मजाक बनाने वाले’ मोहम्मद जुबेर के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर तो फूटा लोगों का गुस्सा, ट्विटर पर उड़ा रहे धज्जियां

AltNews: हाल ही में जुबैर को लेकर हो रहे विवाद में फिल्ममेकर अशोक पंडित का रिएक्शन भी सामने आया था। फिल्ममेकर ने ट्विटर पर लिखा था, ‘ये जुबेर अब तक बाहर क्यों घूम रहा है? इसका तो जीवन सलाख़ों के पीछे गुजरना चाहिए।’ फिल्ममेकर अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोगों की खासा प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।

नई दिल्ली। फैक्ट चेक वेबसाइट आल्ट न्यूज के सह संपादक मोहम्मद जुबैर को बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा था। हाईकोर्ट ने मोहम्मद जुबैर की याचिका खारिज कर दिया था। बता दें, मोहम्मद जुबैर ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने तीन हिंदू संतों यति नरसिंहानंद सरस्वती, बजरंगमुनि और आनंद स्वरूप को घृणा फैलाने वाला बताया था। इसी ट्वीट को लेकर मोहम्मद जुबैर पर एफआईआर हुई थी जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की भी एंट्री हो गई है। स्वरा भास्कर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मोहम्मद जुबैर को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गई है।

swara bhaskar..

हाल ही में जुबैर को लेकर हो रहे विवाद में फिल्ममेकर अशोक पंडित का रिएक्शन भी सामने आया था। फिल्ममेकर ने ट्विटर पर लिखा था, ‘ये जुबेर अब तक बाहर क्यों घूम रहा है? इसका तो जीवन सलाख़ों के पीछे गुजरना चाहिए।’ फिल्ममेकर अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोगों की खासा प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। वहीं अब स्वरा भास्कर ने भी इस मामले पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मैं जुबैर का समर्थन करती हूं।’ स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा है। भड़के यूजर्स ने स्वरा के खिलाफ ट्वीट करके गुस्सा जताना शुरू कर दिया है।

साहिल नाम के यूजर ने स्वरा भास्कर पर अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा, ‘अरे, बस! प्रोटेस्ट नहीं करना? दंगे नहीं करना? मोदी-योगी हाय-हाय नहीं चिल्लाना..?’। वहीं, अजीत नाम के यूजर ने लिखा, ‘तुमसे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है? इतना नफरत देश और सनातन से कि एक दंगाई का साथ दे रही हो।’

यहां देखें ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रिया