नई दिल्ली। फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो ”कॉफी विद करण” का विवादों से पुराना नाता रहा है। करण के कंट्रोवर्सियल कॉफ़ी काउच पर कई बी-टाउन सेलिब्रिटीज आये जिन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किये, जो कभी कॉन्ट्रोवर्सी के रूप में तो कभी सिम्पथी के रूप में बाहर आए और मीडिया हेडलाइंस में जगह बनाई। हालांकि, इनमें हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी ने ही बाजी मारी और यही वजह है कि कॉफी विद करण का ये कॉफी काउच कंट्रोवर्सियल काउच से मशहूर हो गया लेकिन एक और चीज़ जिसने इस काउच को मशहूर किया वो है सेलिब्रिटीज और उनका रिलेशनशिप मैनिफेस्ट। इस काउच पर कई सितारों ने अपने रिलेशनशिप को कुबूल किया तो कई सितारों की जोड़ियां बनी। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कॉफी विद करण के उन गेस्ट्स के बारे में जिन्होंने करण के कॉफ़ी काउच पर अपने रिलेशनशिप को लेकर स्टेटमेंट्स दिए…
करीना कपूर खान
इस लिस्ट में पहला नाम करीना कपूर खान का आता है। करीना ने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को 2000 के मिड से डेट करना शुरू किया था। दोनों साल 2007 में कॉफी विद करण के एक एपिसोड में एक साथ दाखिल हुए थे। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को इस शो में पब्लिकली कन्फर्म किया। लेकिन फिल्म ”जब वे मेट” की रिलीज के बाद दोनों की राहें अलग हो गई। करीना ने साल 2012 में एक्टर सैफ अली खान से शादी कर ली। शाहिद भी अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।
कियारा आडवानी
बॉलीवुड की ”प्रीति” कियारा आडवानी ने कॉफी विद करण सीजन 7 के एक एपिसोड में शाहिद कपूर के साथ शिरकत की। जहां कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से अपने रिलेशनशिप की बात को स्वीकार किया था और बाद में साल 2023 में कपल ने शादी की।
अनन्या पांडे- आदित्या रॉय कपूर
कॉफी विद करण सीजन 8 में अनन्या पांडे जहां सारा अली खान के साथ आईं वहीं आदित्य रॉय कपूर ने अर्जुन कपूर के साथ शिरकत की। जहां दोनों ने ही एक दूसरे को डेट करने की बात इशारों-इशारों में कुबूल कर ली जो फ़िलहाल टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई है।
कैटरीना कैफ
करण जौहर के कॉफी काउच पर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार कैटरीना कैफ ने भी विक्की कौशल के साथ अपनी केमिस्ट्री को मैनिफेस्ट किया था। जी हां, ये बेहद कम लोग जानते हैं कि कॉफी विद करण के एक एपिसोड में जब कैटरीना कैफ आईं तो होस्ट करण ने उनसे पूछा था कि- ”आपके हिसाब से किस बॉलीवुड एक्टर के साथ आपकी रोमांटिक केमिस्ट्री बहुत अच्छी होगी?” इसपर कैट ने विक्की कौशल का का नाम लिया था। बाद में जब विक्की इस शो में आए तो करण जौहर ने ये क्लिप उन्हें दिखाई और वो शॉक हो गए। तब तक कैट और विक्की एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे, पर इस मैनिफेस्टेशन के बाद दोनों की लव लाइफ शुरू हो गई और आज विक्की और कैटरीना पति-पत्नी हैं।
सारा अली खान
करण के कंट्रोवर्सियल काउच पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी एक्टर कार्तिक आर्यन को डेट करने की बात को कुबूल किया था।
दीपिका-रणवीर
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कॉफी विद करण सीजन 8 मे करण के पहले गेस्ट बनकर आए जहां दोनों ने खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। यहां दीपिका और रणवीर ने बताया कि कमिटेड होने से पहले वो कुछ सालों तक एक-दूसरे के साथ ओपन रिलेशनशिप में थे। जहां वो दोनों एक दूसरे के साथ तो थे पर अलग-अलग लोगों को डेट करने के लिए भी स्वतंत्र थे। लेकिन बाद में दोनों ने एक दूसरे को कमिटमेंट दी और शादी कर ली। बता दें कि दीपिका और रणवीर के इस खुलासे के बाद काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी।