newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OMG 2: “जो दिमाग़ सेंसर बोर्ड को “आदि पुरुष” जैसी बेहूदा फ़िल्म के लिए….” रिलीज के 15 दिन फूटा OMG-2 के स्टार का गुस्सा

OMG 2: उन्होंने आगे लिखा- अब सेंसर बोर्ड अपनी गलती को ठीक करते हुए कम से कम फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दे सकता है, जिससे इस प्रोग्रेसिव फिल्म को बच्चों को भी दिखाया जा सके। बता दें कि फिल्म आदिपुरुष में बहुत ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था और इन सब के बावजूद भी फिल्म को बिना कट के यूए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया गया था

नई दिल्ली।अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। ओएमजी-2 के साथ गदर-2 भी रिलीज हुई, हालांकि फिल्म अपने स्तर से अच्छा कमा रही हैं। अक्षय की फिल्म सेक्स एजुकेशन पर बनी है, जिसे सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट देकर रिलीज की इजाजत दी।सर्टिफिकेट को लेकर विवाद के चलते ही फिल्म का ट्रेलर देरी से रिलीज हुआ और स्टार्स को प्रमोशन करने का भी समय नहीं मिला। अब सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को ए सर्टिफिकेट देने को लेकर ओएमजी-2 के ही एक एक्टर का गुस्सा फूटा है।

OMG-2

24 कट के साथ रिलीज हुई फिल्म

ये बात तो सभी जानते हैं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 24 कट लगाए थे और उसके बाद ए सर्टिफिकेट दिया था। हालांकि अब सर्टिफिकेट को लेकर फिल्म के एक्टर गोविंदा नामदेव ने सेंसर बोर्ड पर अपना गुस्सा निकाला है और सेंसर बोर्ड समेत आदिपुरुष के मेकर्स को भी आड़े हाथ लिया है। फिल्म के रिलीज के 15 दिन बाद उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा-” ‘OMG 2 आखिरकार 24 सेंसर कट्स और सेंसलेस A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हो चुकी है .. फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया ताकी टीनएजर्स इसे ना देख पाएं, जबकि ये फिल्म उन्हीं के लिए बनाई गई है। उन्होंने आगे लिखा- जो दिमाग़ सेंसर बोर्ड को “आदि पुरुष” जैसी बेहूदा फिल्म को सेंसर करने में लगाना चाहिए था वो उन्होंने “ओ माय गॉड” जैसी Thoughtful-Progressive फ़िल्म को काटने-कूटने में खर्च कर दिया ! वाह’..।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

सेंसर बोर्ड को लगाई फटकार

उन्होंने आगे लिखा- अब सेंसर बोर्ड अपनी गलती को ठीक करते हुए कम से कम फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दे सकता है, जिससे इस प्रोग्रेसिव फिल्म को बच्चों को भी दिखाया जा सके। बता दें कि फिल्म आदिपुरुष में बहुत ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था और इन सब के बावजूद भी फिल्म को बिना कट के यूए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया गया था। हालांकि दर्शकों के विरोध के बाद फिल्म में कई बदलाव किए गए।