newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hridayam Ott Release Date: रोमांटिक-ड्रामा फिल्म हृदयम को किस ओटीटी प्लेटफार्म देख सकते हैं, रिलीज़ के बाद हुई थी ब्लॉकबस्टर

Hridayam Ott Release Date: रोमांटिक-ड्रामा फिल्म हृदयम को किस ओटीटी प्लेटफार्म देख सकते हैं, रिलीज़ के बाद हुई थी ब्लॉकबस्टर इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज़ हुए तो काफी समय हो गया है यहां हम आपको बताएंगे कि आप इस फिल्म को ओटीटी पर कहां देख सकते हैं।

नई दिल्ली। साल 2022 की शुरुआत में एक फिल्म आई जिसका नाम है हृदयम (Hridayam)। इस फिल्म को मलयालम भाषा (Malyalam Language) में बनाया गया है। फिल्म आज के समय की ड्रामा फिल्म है जिसमें रोमांस और कॉमेडी में भरी हुई है। इस फिल्म के तार सीधे दिल से जुड़ते हैं। फिल्म को विनीत श्रीनिवासन ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसके अलावा फिल्म में प्रणव मोहनलाल और कल्याणी प्रियदर्शन ने काम किया है। प्रणव मोहनलाल दक्षिण भाषा के जाने माने कलाकार हैं जो महान कलाकार मोहनलाल के बेटे हैं इसके अलावा कल्याणी प्रियदर्शन भी फ़िल्मकार प्रियदर्शन के परिवार से ताल्लुक रखती है। इस फिल्म में काम करने वाले दोनों ही कलाकार का नाम ऐसी महान हस्तियों से जुड़ा हुआ है जिनका काम हमेशा बेहतरीन रहा है और उन दोनों ही महान कलाकारों की छवि इन कलाकारों में भी देखने को मिलती है। इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज़ हुए तो काफी समय हो गया है यहां हम आपको बताएंगे कि आप इस फिल्म को ओटीटी पर कहां देख सकते हैं।

इस फिल्म का निर्माण मलयालम भाषा में किया गया है। ज्यादातर फिल्में जो मलयालम भाषा में बनती हैं उनका हिंदी डब वर्ज़न बहुत कम ही बनता है। इसका कारण है क्योंकि हिंदी भाषा दर्शकों में मलयालम फिल्म और उनके किरदारों की फैन फॉलोविंग उतनी नहीं है। हिंदी भाषी दर्शक जितना अधिक प्रेम तेलुगु और तमिल की फिल्मों को करते हैं उसके बरक्श मलयालम भाषा की फिल्मों के बारे में वो बहुत कम ही जानते हैं। जिस वजह से उनकी तेलुगु और तमिल भाषा में बनी फिल्म ओटीटी पर जल्दी रिलीज़ हो जाती हैं पर मलयालम भाषा की फिल्मों को रिलीज़ होने में वक़्त लगता है।

इस फिल्म के साथ भी ऐसा ही है। अगर इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म (Hridayam Ott Release Date) पर देखना चाहते हैं तब इसे आप डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। जहां आपको ये फिल्म मिल जाएगी और इस फिल्म के अंग्रेजी भाषा में सबटाइटल भी मिल जायेंगे। लेकिन हिंदी भाषा में इस फिल्म को रिलीज़ नहीं किया गया है।.आपको इसे अंग्रेजी के सबटाइटल के साथ ही देखना होगा। हालांकि अंग्रेजी के सबटाइटल को देखने में आपको उतनी परेशानी नहीं होगी। क्योंकि अंग्रेजी में इस्तेमाल किए गए सबटाइटल आसानी से समझ आ जाएंगे। अगर आपको ये फिल्म देखनी है तो डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आपको ये मिल जाएगी। यह फिल्म जितनी बेहतरीन है उतनी ही बेहतरीन इस फिल्म की कमाई भी है क्योंकि ये फिल्म कमाई के मामले में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।