newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#FahmaanKhan: फराह की पार्टी में जाने के दौरान मीडिया ने फहमान से किया ऐसा सवाल, सुन एक्टर भी हो गए शर्म से लाल

#FahmaanKhan: अब बिग बॉस खत्म होने के बाद सारे बिग बॉस कंटेस्टेंट के लिए फराह खान ने एक हाउस पार्टी थ्रो की थी जिसमें बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ कई सितारे भी शामिल हुए। हालांकि, इस पार्टी में सुंबुल तो नहीं दिखाई दी लेकिन उनकी जगह उनके दोस्त फहमान जरूर शो में पहुंचे थे।

नई दिल्ली। बिग बॉस भले ही खत्म हो चुका है लेकिन उसका फीवर अभी भी लोगों के मन से नहीं गया है। बिग बॉस कंटेस्टेंट की कुछ जोड़ियां है जिन्हें दर्शक साथ में देखने में काफी इंट्रेस्टेड होते है। हर साल एक ना एक हैशटैग फैंस जरूर चलाते है और उन्हें साथ देखने में फैंस को भी काफी खुशी होती है अब इस सीजन में काफी हैशटैग भी बने और लोगों को उनकी जोड़ियां भी काफी पसंद आई। इस सीजन में चार हैशटैग काफी चले, एक #priyankit, दूसरा # shivrit, तीसरा #mandali। वहीं फहमान जो कि सुंबुल के दोस्त है उन्होंने भी शो में दो दिन के लिए एंट्री की थी, उनकी एंट्री के बाद से सबने #sumaan हैशटैग का भी काफी इस्तेमाल किया। अब बिग बॉस खत्म होने के बाद सारे बिग बॉस कंटेस्टेंट के लिए फराह खान ने एक हाउस पार्टी थ्रो की थी जिसमें बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ कई सितारे भी शामिल हुए। हालांकि, इस पार्टी में सुंबुल तो नहीं दिखाई दी लेकिन उनकी जगह उनके दोस्त फहमान जरूर शो में पहुंचे थे।

फहमान से मीडिया ने शादी को लेकर किया सवाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। उस वीडियो को दर्शक काफी प्यार दे रहे है वह वीडियो में कोई और नहीं बल्कि फहमान खान है जो कि फरहान खान के हाउस पार्टी में पहुंचे थे। जहां उन्हें मीडिया ने घेर लिया और सुंबुल के बारे में पूछने लगे, तब फहमान ने बताया कि उनकी तबियत नहीं सही है वह घर पर है। मीडिया ने फहमान से कई सवाल किए जिसका उन्होंने काफी सहजता से जवाब दिया। वहीं वीडियो में एक ने पूछा कि भईया सुंबुल भाभी कहां है जल्दी से शादी करो, जिस पर फहमान ने हंसते हुए जवाब दिया।

फैंस ने दी प्रतिक्रिया

वहीं अब ये वीडियो देखकर फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। दरअसल, फैंस कमेंट सेक्शन में भाभी जी लिख कर हार्ट भेज रहे है। वहीं फराह के हाउस पार्टी की बात करें तो इसमें कई सितारों ने शिरकत ली। चंकी पांडे, भावना पांडे, राजकुमार राव, मनीष पॉल, गीता कपूर, फिर बिग बॉस के सारे सदस्य इस पार्टी में नजर आए।