नई दिल्ली। बॉलीवुड का मोस्ट लविंग और क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द शादी के बंधन में बधने वाले हैं। दोनों की शादी की रस्में भी 4 फरवरी से शुरू हो जाएंगी और शादी 6 फरवरी को होगी। कपल की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ महल में होने वाली हैं, जो बहुत रॉयल और एक्सपेंसिव है। जैसलमेर का सूर्यगढ़ महल 4 एकड़ में फैला है और इस महल में 83 कमरे हैं। शादी कब होगी, कहां होगी..ये सभी जानते हैं कि लेकिन कियारा की शादी जिस परिवार में होने जा रही है, उसके बारे में आपको बताते हैं।
सास है बेहद स्टाइलिश
सिद्धार्थ मल्होत्रा को तो हर कोई जानता है लेकिन उन्हें अपने परिवार के साथ बहुत कम देखा गया है। सिद्धार्थ दिल्ली के रहने वाले हैं और उनकी पढ़ाई भी दिल्ली से ही हुई है, जो एक पंजाबी परिवार से आते हैं।एक्टर बनने के सपने ने उन्हें मुंबई आने को मजबूर किया और आज अपनी मेहनत के बलबूते पर वो बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा रहे हैं। बात परिवार की करें तो एक्टर के पिता नेवी ऑफिसर थे जो अब रिटायर हो चुके हैं। सिड के पिता का नाम सनी मोंटी मल्होत्रा हैं। उनकी मां का नाम रिम्मा मल्होत्रा हाउसवाइफ हैं।
बैंकर हैं कियारा के जेठ जी
सिद्धार्थ के एक बड़े भाई भी हैं जो पेशे से बैंकर हैं। उनका नाम हर्षद मल्होत्रा है। हर्षद की पत्नी का नाम पूर्णिमा मल्होत्रा है। दोनों का एक क्यूट सा बेटा भी है, जिसका नाम अधिराज है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ अधिराज के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं।
बात अगर खूबसूरती की करें तो कियारा की सास- जेठानी दोनों ही दिखने में बहुत खूबसूरत हैं। अब तो अब कियारा और सिद्धार्थ की शादी का इंतजार है, जिसका फैंस भी बेसब्री से कह रहे हैं।