नई दिल्ली। बॉलीवुड के अभिनेता कबीर बेदी आज कौन नहीं जानता हैं। उनकी बेटी पूजा बेदी ने भी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी हैं। पूजा बेदी अब 51 साल हो चुकी हैं उनकी एक बेटी भी हैं जिनका नाम अलाया फर्नीचरवाला हैं। अलाया अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अलाया बला की खूबसूरत हैं। अलाया की बोल्ड तस्वीरों को देख हर कोई उनका फैन हैं। अलाया इन दिनों लंदन में अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। अलाया अपने फैंस के लिए समय-समय पर फोटो और वीडियो साझा करती रहती हैं। एक बार अलाया की वजह से मां को जेल भी जाना पड़ा था।
View this post on Instagram
क्यों गई थी पूजा बेदी जेल?
दरअसल, साल 2014 में एक पब में अलाया और रामानंद सागर की परपोती साक्षी के बीच झगड़ा हो गया था और इस झगड़े ने दोनों परिवार को भी आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया था। इस घटना के बाद अलाया की मां पूजा बेदी ने साक्षी के खिलाफ एफआईआर किया था, वहीं साक्षी की मां मीनाक्षी सागर ने भी अलाया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, बाद में पास्को एक्ट के तहत अलाया की मां को ही जेल जाना पड़ा था।
View this post on Instagram
अलाया की फिल्में
अलाया महज 25 साल की हैं उनका जन्म 28 नवंबर 1997 को हुआ था। पूजा बेदी और फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला की बेटी अलाया का अब बॉलीवुड में एक नाम हैं। अलाया ने साल 2020 में ‘जवानी जानेमन’ फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म में अलाया के साथ सैफ अली खान और tabu भी नजर आए थे। इसके अलावा अलाया कार्तिक आर्यन के साथ freddy में भी दिखाई दी थी।
View this post on Instagram
अपनी खूबसूरती को लेकर एक्ट्रेस रहती हैं चर्चा में
अलाया अक्सर अपनी पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। अलाया के इंस्टाग्राम में 1.4 मिलीयन फॉलोअर्स हैं। अपने फोटो-वीडियो से अलाया कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। इनकी शानदार फोटो और वीडियो में फैंस भर-भर के प्यार लुटाते हैं। अलाया अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं। अलाया की बिकिनी फोटोज भी काफी वायरल होती हैं। एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और मानुषी छिल्लर के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दिखाई देने वाली हैं।