newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Albert Kabo Lepcha: कौन हैं अल्बर्ट काबो लेप्चा, जिन्होंने जीता ‘सा रे गा मा पा 2023 का खिताब, पहले करते थे टूरिस्ट गाइड का काम

Who is Albert Kabo Lepcha: सा रे गा मा 2023 जीतने के बाद अल्बर्ट ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि उनका सपना सच हो गया है..। मेरे लिए ये खिताब जीतना बेहद मुश्किल था क्योंकि सभी कंटेस्टेंट काफी अच्छा गाते हैं। शो में मेरी जर्नी सीखने का एक शानदार अनुभव रही है, और मैं अपने सभी गुरुओं और जजों को धन्यवाद देना चाहता हूं

नई दिल्ली। देर रात ज़ी टीवी का ‘सा रे गा मा पा 2023 को अपना विजेता मिल गया है। शो के ग्रैंड फिनाले में अल्बर्ट काबो लेप्चा ने सभी जजेस का दिल जीत लिया और ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। ट्रॉफी के अलावा विजेता अल्बर्ट काबो लेप्चा को 10 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं। अल्बर्ट काबो लेप्चा ने अपनी ट्रॉफी और इनाम दोनों ही अपनी पत्नी को समर्पित किए है और अपनी पत्नी को अपनी शक्ति बताया है। तो चलिए जानते हैं कि ‘सा रे गा मा पा 2023 को जीतने वाले अल्बर्ट काबो लेप्चा कौन हैं।


कौन हैं विजेता अल्बर्ट काबो लेप्चा

अल्बर्ट काबो लेप्चा पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग के रहने वाले हैं और शादीशुदा हैं। हालांकि वो कलिम्पोंग को छोड़कर फिलहाल कोलकाता में रह रहे हैं। अल्बर्ट काबो लेप्चा को पहले से ही संगीत से प्यार रहा है और वो शो में आने से पहले खुद का बैंड ‘काबो एन कंपनी चलाते थे। वो अपने शौक और जीवन निर्वाह के लिए म्यूजिक के लाइव शो करते हैं।


अल्बर्ट को बचपन से गाने का शौक रहा है। सबसे पहले उन्होंने पहली कक्षा में अपने स्कूल के फंक्शन में गाना गाया था। इसके अलावा वो चर्चों में मंडली के साथ भी गाते थे। खास बात ये है कि अल्बर्ट ने कभी गाने की प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली, उन्होंने जो किया अपनी मेहनत के बल पर किया। कॉलेज के दिनों में भी उन्होंने अपने म्यूजिक को निखारने में मेहनत की और अपने दोस्त से गिटार सीखा।


2015 में ही हो गई थी शादी

निजी जीवन की बात करें तो अल्बर्ट काबो लेप्चा ने साल 2015 में शादी कर ली थी। हालांकि जब उनकी शादी हुई तो उनके पास जीविका चलाने के लिए कोई नाम नहीं था। अब घर चलाने के लिए उन्होंने बैंगलोर में शेफ की नौकरी भी की। हालांकि अपने दादा जी की मौत के बाद वो बैंगलोर से वापस आए गए और कोलकाता में खुद का काम शुरू किया। शो में भाग लेने से पहले वो टूरिस्ट गाइड का काम करते थे।


जीतने के बाद जाहिर की खुशी

सा रे गा मा 2023 जीतने के बाद अल्बर्ट ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि उनका सपना सच हो गया है..। मेरे लिए ये खिताब जीतना बेहद मुश्किल था क्योंकि सभी कंटेस्टेंट काफी अच्छा गाते हैं। शो में मेरी जर्नी सीखने का एक शानदार अनुभव रही है, और मैं अपने सभी गुरुओं और जजों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने लगातार मेरा सपोर्ट किया। मुझे इस शो से बहुत प्यार मिला है, जो शायद कहीं और नहीं मिल पाता। मैं जाते-जाते अच्छी यादों का बंडल लेकर जा रहा हूं।