newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किसकी राह तक रहीं अंजना सिंह!, लाल चूड़ियां खनका कर हिला दिया सोशल मीडिया

Anjana Singh latest video: काम की बात करें तो बीते महीने ही एक्ट्रेस को दो फिल्मों के लिए दो अवॉर्ड मिले थे। एक्ट्रेस को सरस सलिल छठा सिने अवार्ड में बड़की दीदी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और मेरी बेटी मेरा अभिमान के लिए बेस्ट क्रिटिक्स एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की पुरानी और बड़ी अदाकारा अंजना सिंह हैं। उनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी पर्दे पर आसानी से देखने को मिल जाती है। एक्ट्रेस की फिल्म बिटिया रानी बड़ी सयानी यूट्यूब पर  रिलीज हो चुकी है जिसे आप फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस कुश्ती नाम की फिल्म भी कर रही हैं, जिसके बीटीएस वीडियो वो अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं लेकिन अब उन्होंने अपनी सादगी से फैंस को हैरान कर दिया है और उनका दिल भी जीत लिया है..तो चलिए जानते हैं कि उनके पोस्ट में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


चूड़ियां पहनकर धड़का दिया दिल

अंजना सिंह को उनके फैंस ने अभी तक भोजपुरी सिनेमा में देखा है और पसंद भी किया है लेकिन अब अंजना ने पंजाबी में अपना जलवा दिखाया है। एक्ट्रेस ने पंजाबी गाने पर शानदार लिप्सिंग की है और अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया है।एक्ट्रेस ने पंजाबी गाने सारी रात पर रील बनाई है जिसे जयदेव कुमार और ज्योतिका टांगरी ने गाया है। वीडियो में एक्ट्रेस अपनी लाल चूड़ियां के साथ मासूमियत से एक्सप्रेशन दे रही हैं और अपने साजन का इंतजार कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


प्यारी लगी अंजना सिंह

एक्ट्रेस की लेटेस्ट रील को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- बहुत प्यारा गाना..सुंदर अभिनय ..उत्कृष्ट निष्पादन। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैम आप बहुत अच्छी हो लेकिन आप किसी से उम्मीद ना करोगे आप अपने आप में हीरो हो..। एक अन्य ने लिखा- सादगी के साथ भी आपकी उम्र आधी लगती है..भारतीय नारी की खूबसूरती बिलकुल आप जैसी होती है। काम की बात करें तो बीते महीने ही एक्ट्रेस को दो फिल्मों के लिए दो अवॉर्ड मिले थे। एक्ट्रेस को सरस सलिल छठा सिने अवार्ड में बड़की दीदी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और मेरी बेटी मेरा अभिमान के लिए बेस्ट क्रिटिक्स एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।