नई दिल्ली। ऑस्कर अवॉर्ड में भारत के लिए ऑस्कर अवॉर्ड लाने वाली गुनीत मोंगा इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हर कोई गुनीत मोंगा की तारीफ करते नहीं थक रहा है। गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म The Elephant Whisperer ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में बाकी सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए जीत हासिल की है। गुनीत ने कई शॉर्ट्स फिल्में बनाई हैं और अलग-अलग वैश्विक अवॉर्ड्स जीते हैं। तो चलिए गुनीत की पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल फ्रंट के बारे में जानते हैं।
दिल्ली की रहने वाली हैं ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा
गुनीत मोंगा भारतीय फिल्म निर्माता हैं जो शॉर्ट फिल्म्स बनाती हैं। उन्होंने अभी तक Period. End Of Sentence, Pinni, ‘छज्जो के दही भल्ले, कैथल, द लंच बॉक्स और तमाम फिल्में बनाई हैं जिनकी लिस्ट काफी लंबी है। प्रोड्यूसर सिख्या एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं,जिसके बैनर तले ही वो फिल्में बनाती हैं। इसके अलावा मोंगा 2018 में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की लिस्ट में शामिल होने वाली भारत की पहली निर्माता बनी थी।
My heart is full of love and excitement, most of it imbibed from everyone in India cheering for our win.
So grateful to the visionary filmmaker @EarthSpectrum and to @netflix who gave us the biggest stage in the world. This is for my beautiful, diverse country, India. #Oscar pic.twitter.com/yq6bur69LH
— Guneet Monga (@guneetm) March 13, 2023
शुरुआती दिनों की बात करें तो मोंगा दिल्ली की रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी स्कूली भी दिल्ली के ब्लूबेल्स स्कूल इंटरनेशनल से की है। प्रोड्यूसर ने मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर सबसे पहले प्रोड्यूसर कोऑर्डिनेटर के तौर पर काम सिखना शुरू किया।
View this post on Instagram
“वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई” के दौरान अनुराग कश्यप से मिली
मुंबई आने के बाद मोंगा ने सलाम इंडिया (2007) में बतौर प्रोड्यूसर काम किया। मोंगा की फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से पहली मुलाकात “वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई” फिल्म के दौरान हुई। जिसके बाद दोनों ने साथ मिलकर काम करना शुरू किया। पर्सनल लाइफ की बात करें तो मोंगा ने तीन महीने पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी है जिसका नाम सनी कपूर है। कपल ने मुंबई में ही पंजाबी रीतिरिवाज के साथ शादी की। सनी भी दिल्ली के ही रहने वाले हैं और वो फैशन इंडस्ट्री में कारोबार करते हैं। दोनों ने एक साथ काफी समय एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी की।