newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Khushali Kumar: हद से ज्यादा बोल्ड हैं गुलशन कुमार की छोटी बेटी खुशाली कुमार, बरपाती हैं हुस्न का कहर

Who Is Khushali Kumar: खुशाली को एनिमल की सक्सेस पार्टी पर देखा गया, जहां वो रेड कलर की रिवीलिंग ड्रेस में देखी गईं। एक्ट्रेस की ड्रेस मल्टीकट के साथ नेट के फैब्रिक से बनी थी।

नई दिल्ली। टी सीरीज के दिवंगत मालिक गुलशन कुमार को लोग आज भी उनके गानों के लिए याद करते हैं। उन्होंने अपनी कंपनी के बैनर पर कई भजन ऐसे दिए हैं, जिन्हें आज भी पूरे मन के साथ सुना जाता है। आज भले ही निर्माता नहीं है लेकिन उनके बच्चे कंपनी को संभाल रहे हैं। भूषण कुमार, तुलसी कुमार को सभी जानते हैं लेकिन खुशाली कुमार को बहुत कम ही लोग जानते हैं, जो गाने से लेकर एक्टिंग के मामले में भी आगे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को एनिमल की सक्सेस पार्टी पर देखा गया, जहां उन्होंने अपनी हॉटनेस से सबको चौंका दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khushalii Kumar (@khushalikumar)

एनिमल की सक्सेस पार्टी में लगाए चार-चांद

खुशाली को एनिमल की सक्सेस पार्टी पर देखा गया, जहां वो रेड कलर की रिवीलिंग ड्रेस में देखी गईं। एक्ट्रेस की ड्रेस मल्टीकट के साथ नेट के फैब्रिक से बनी थी। अपने लुक को पूरा करने के लिए खुशाली ने बोल्ड मेकअप के साथ बालों को सिंपली स्टेट कर रखा था। एक्ट्रेसेस का ओवरऑल लुक काफी धमाकेदार था। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लुक की खूब तारीफ हो रही है। एक्ट्रेस बॉलीवुड और पंजाबी गानों से अपना डेब्यू कर चुकी हैं। बात अगर खुशाली के इंस्टाग्राम की करें तो एक्ट्रेस को 4.2 लोग फॉलो करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khushalii Kumar (@khushalikumar)

फैशन डिजाइनर हैं खुशाली

फिल्मों और गानों के अलावा खुशाली फैशन डिजाइनर भी है। जिन्होंने हॉलीवुड स्टार्स के लिए कपड़े भी डिजाइन किए हैं।खुशाली ने वेट फॉर अ मिनट के लिए खुद कपड़े डिजाइन किए थे। 2022 में एक्ट्रेस की फिल्म धोखा- राउंड द कॉर्नर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने आर माधवन के साथ काम किया। फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय को सराहा गया था। एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत फिल्म जीना इसी का नाम है..से हुई थी।  इसके अलावा एक्ट्रेस मेनू इश्क दा लग्या रोग गाने में भी काम किया था।एक्ट्रेस आने वाले समय में भी कई नए प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ने वाली हैं।