newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Puneet Superstar: कौन है पुनीत सुपरस्टार, जिसे पहले ही फैंस मान चुके हैं बिग बॉस OTT-2- का विजेता

Who Is Puneet Superstar: पुनीत ने अपने इंटरव्यू में भी कहा था कि अगर उनकी पागलपंती की वजह से 500-800 भूखे लोगों को रोज खाना मिलता है, तो आने वाले कई जन्मों तक यही काम करने के लिए तैयार हैं

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 आज रात से शुरू होने वाला है और फैंस रात तक का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। फैंस सलमान को बिग-बॉस का ओटीटी सीजन-2 को होस्ट करते देखने का इंतजार कर रहे हैं। शो की फाइनल कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ चुकी है,हालांकि शो शुरू होने से पहले ही एक कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। शो शुरू होने से पहले ही यूजर्स ने उसे शो का विजेता घोषित कर दिया है, तो चलिए जानते हैं कि पुनीत सुपरस्टार कौन हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Puneet Kumar (@puneetsuper_staar)


कौन हैं सुपरस्टार पुनीत

पुनीत सुपरस्टार का असली नाम अभिषेक मल्लन है, जो बिग बॉस ओटीटी -2 में धूम मचाने के लिए आ रहे हैं। अभिषेक के शो में आने से पहले ही फैंस काफी एक्साइटेड है और उन्हें ही शो का विजेता मान रहे हैं। अभिषेक की सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। बता दें कि पुनीत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो सोशल मीडिया पर खुद का फनी कंटेंट बनाते हैं, उन्हें कई वीडियो में हरी मिर्च तो कोलगेट खाते देखा गया है। वीडियो में अभिषेक चिल्ला कर और ऑरिजनल आवाज में फनी वीडियो बनाते हैं। अभिषेक के बारे में कहा जाता है कि वो अपनी कमाई का 90 फीसदी हिस्सा गरीब और वंचित बच्चों को दान देते हैं।सोशल मीडिया पर उनके कई अकाउंट हैं और हर अकाउंट पर अच्छा फैन बेस है।


 


गरीबों की करते हैं मदद

पुनीत ने अपने इंटरव्यू में भी कहा था कि अगर उनकी पागलपंती की वजह से 500-800 भूखे लोगों को रोज खाना मिलता है, तो आने वाले कई जन्मों तक यही काम करने के लिए तैयार हैं। उनकी इसी दरियादिली के फैंस दीवानें है और अभी से उन्हें बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर मान रहे हैं। पुनीत को सोशल मीडिया पर लॉड पुनीत के नाम से भी जाना जाता है, जोकि गरीबों की मदद के लिए फेमस है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी जर्नी की शुरुआत टिक-टॉक से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम का रुख किया। अपनी वीडियो में फैंस को आकर्षित करने के लिए ‘छपरी और भीम नंगे’, ‘नल्ले’, ‘बेरोजगार’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।