नई दिल्ली। बॉलीवुड की एक्ट्रेस काजोल देवगन काफी समय से अपनी वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ (The Trial) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब जब ये सीरीज लोगों के लिए जारी हो चुकी है तो इसे देखने के बाद लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोग एक्ट्रेस को सीरीज से एक्टिंग करियर में वापसी के लिए बधाई दे रहे हैं, उनकी तारीफ कर रही हैं। तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वेब सीरीज में एक्ट्रेस की एक्टिंग में कमियां निकाल रहे हैं…
बता दें कि ‘द ट्रायल’ वेब सीरीज से एक्ट्रेस काजोल ने ओटीटी डेब्यू किया है। इस सीरीज में सबसे ज्यादा जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा है वो है काजोल की किस (Kiss)। दरअसल, एक्ट्रेस ने अब तक जितनी भी फिल्में की है उसमें उन्होंने अपनी नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो किया है। सीधे शब्दों में कहें तो अब तक एक्ट्रेस किसी भी फिल्म में किस करते हुए नजर नहीं आई हैं। लेकिन ये पहली बार है जब ‘द ट्रायल’ वेब सीरीज में एक्ट्रेस ने ऑनस्क्रीन किस किया है।
एक्ट्रेस ने इस वेब सीरीज में अभिनेता अली खान को किस किया है जो कि एक टीवी अभिनेता है। अली खान टीवी की दुनिया में काफी लोकप्रिय थे लेकिन काफी समय से वो ब्रेक पर गए हुए थे। हालांकि अब उन्होंने काजोल देवगन संग इस वेब सीरीज से कम बैक किया है।
आपको बता दें काजोल देवगन बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन की पत्नी है। अपने पति अजय देवगन की तरह ही काजोल भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। दोनों ने ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। अब काजोल एक बार फिर एक्टिंग दुनिया में वापसी की है। ‘द ट्रायल’ सीरीज से एक्ट्रेस ने ओटीटी पर कदम रख दिया है जो कि डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। ध्यान हो कि इस सीरीज को काजोल देवगन के पति अजय देवगन, पराग देसाई, दीपक धर और राजेश चड्डा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।