newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishi Singh: कौन हैं इंडियन आइडल 13 के विजेता ऋषि सिंह, जिन्होंने स्टेज पर भावुक होकर बताई अपने जीवन की सच्चाई कहा-“मैं अपने मां-बाप का खून नहीं हूं”

Rishi Singh: ऋषि सिंह अब किसी पहचान के मोहताज  नहीं रहे उनका नाम हर जगह छाया हुआ हैं। इंडियन आइडल का खिताब जीतने के बाद ऋषि सिंह ने अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। शो में इंडियन आइडल के विनर ऋषि ने बताया कि वह अपने माता-पिता के सगे बेटे नहीं हैं। इस बात का ऋषि को भी तब पता चला जब वह इंडियन आइडल के थिएटर राउंड के बाद घर पहुंचे।

नई दिल्ली। इंडियन आइडल का 13वां सीजन जो कि अब समाप्त हो चुका हैं और लोगों ने इस सीजन को काफी प्यार दिया। सोनी टीवी के इस सिगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 का विनर भी अब हमें मिल चुका हैं। इस सीजन का खिताब अयोध्या के निवासी ऋषि सिंह ने जीता हैं। राम की नगरी अयोध्या से ताल्लुक रखने वाले ऋषि ने अपनी बेहतरीन गायिकी से लोगों के दिलों में जगह बनाई और जनता का प्यार पाकर इस सीजन की ट्रॉफी को जीता हैं। ऋषि जिस वक्त इस ट्रॉफी को जीते उस वक्त वह बहुत इमोशनल हो गए थे और उन्होंने उस समय स्टेज पर खुद से जुड़े कई खुलासे किए। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ऋषि सिंह?

कौन हैं ऋषि सिंह

ऋषि सिंह अब किसी पहचान के मोहताज  नहीं रहे उनका नाम हर जगह छाया हुआ हैं। इंडियन आइडल का खिताब जीतने के बाद ऋषि सिंह ने अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। शो में इंडियन आइडल के विनर ऋषि ने बताया कि वह अपने माता-पिता के सगे बेटे नहीं हैं। इस बात का ऋषि को भी तब पता चला जब वह इंडियन आइडल के थिएटर राउंड के बाद घर पहुंचे। उनको उस वक्त बताया गया कि वह गोद लिए हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RISHI FOLLOWS ? (@rishi__fandom)

ऋषि हुए इमोशनल

ऋषि सिंह इस बारे में बात करते हुए बताया कि, “मैं अपने मां-बाप का खून नहीं हूं, लेकिन अगर मैं इनके साथ नहीं होता, तो शायद आज मैं इस मंच तक नहीं पहुंच पाता। मैंने अपनी जिंदगी में जितनी गलती की है। मैं मम्मी-पापा से उन सभी गलतियों की माफी मांगना चाहता हूं। मुझे भगवान मिल गए, वरना आज मैं कहीं सड़ रहा होता। मैं कहां होता मुझे नहीं पता। लेकिन अगर मैं इनके साथ नहीं होता तो इस स्टेज तक कभी नहीं पहुंच पाता।”

ऋषि सिंह ने आगे कहा कि मेरे इन मां-बाप को लोगों ने खूब ताने कसे थे जब इन्होंने मुझे गोद लिया था लेकिन उन सब के ताने से इनके प्यार में कोई कमी नहीं आई और इन्होंने मुझे खूब प्यार दिया। मुझे जन्म देने वाली मां ने तो मुझे छोड़ दिया था लेकिन मेरी इस मां ने मुझे एक सगी मां से ज्यादा प्यार दिया।