newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Devraj Patel: “भाई दिल से बुरा लगता है…’, कौन हैं सड़क हादसे में मरने वाले यूट्यूबर देवराज पटेल

Who is Devraj Patel: देवराज की मौत से सभी लोग सन्न हैं। खबर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के चेहरे उतर गए हैं। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल ने भी देवराज की मौत पर दुख व्यक्त किया है

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए नए दिन कॉमेडियन और इन्फ्लुएंसर आते रहते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं तो दिल पर छाप छोड़े जाते हैं। ऐसे ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे कॉमेडियन देवराज पटेल, जिनकी कल देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। देवराज ने सोशल मीडिया पर भाई दिल से बुरा लगता है’ वीडियो से पॉपुलैरिटी बटोरी थी। वो अक्सर वीडियो में कॉमेडी कर लोगों को हंसाते दिखते थे। कॉमेडियन की मौत सड़क हादसे की वजह से हुई। बताया जा है कि देवराज बाइक से जा रहे थे और एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।

DEVRAJ PATEL

 

कौन हैं देवराज पटेल

देवराज पटेल ने छोटी सी उम्र में ही सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना ली थी। उनका भाई दिल से बुरा लगता है’ वीडियो काफी पॉपुलर हुआ था। यूट्यूबर के यूट्यूब पर  लाखों सब्सक्राइबर हैं और वो ज्यादातर कॉमेडी और गुदगुदाती वीडियो बनाते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devraj Patel (@imdevrajpatel)


मूल रूप से देवराज छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। देवराज ने ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया था, वो यूट्यूबर भुवन बाम के साथ कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ढिंढोरा में नजर आए थे। बात अगर इंस्टाग्राम की करें तो इंस्टाग्राम पर उनके  58.4 हजार फॉलोवर्स है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो देवराज की उम्र 22 साल थी और वो बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे थे।


मुख्यमंत्री भूपेश पटेल ने भी जताया दुख

देवराज की मौत से सभी लोग सन्न हैं। खबर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के चेहरे उतर गए हैं। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल ने भी देवराज की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि ““दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए।