newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Vs Pathaan: आदिपुरुष और पठान फिल्म की जंग में किसकी होगी जीत ? प्रभास, राम बनकर जीतेंगे दिल या फिर शाहरुख, पठान बनकर

Adipurush Vs Pathaan: आदिपुरुष और पठान फिल्म की जंग में किसकी होगी जीत ? प्रभास, राम बनकर जीतेंगे दिल या फिर शाहरुख, पठान बनकर आदिपुरुष फिल्म शाहरुख की पठान से कुछ दिन पहले रिलीज़ हो रही है ऐसे में अगर आदिपुरुष को दर्शकों का प्यार मिलता है तो क्या पठान की कमाई में असर पड़ेगा ? इसके अलावा पठान और आदिपुरुष (Pathaan Vs Adipurush) फिल्म में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी यहां इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। आने वाले समय में दो बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली है। 2023 इन दोनों ही फिल्म के लिए बड़ा साल है। काफी समय से इन दोनों ही फिल्म का इंतज़ार फिल्म के दर्शक कर रहे हैं। एक फिल्म है प्रभास (Prabhas) की आदिपुरुष (Adipurush) जो 12 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। वहीं दूसरी फिल्म है शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan)। शाहरुख खान के फैंस पठान फिल्म को अभी से प्रमोट करने में लगे हुए हैं। लगातार ट्विटर पर फिल्म को लेकर ट्रेंड चलते रहते हैं। शाहरुख के फैंस की तरफ से फिल्म को लेकर ट्वीट होते रहते हैं। वहीं आदिपुरुष फिल्म के टीज़र आने के बाद से फिल्म विवाद के बीच में जाकर खड़ी हो गई है। आदिपुरुष फिल्म शाहरुख की पठान से कुछ दिन पहले रिलीज़ हो रही है ऐसे में अगर आदिपुरुष को दर्शकों का प्यार मिलता है तो क्या पठान की कमाई में असर पड़ेगा ? इसके अलावा पठान और आदिपुरुष (Pathaan Vs Adipurush) फिल्म में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी यहां इसी बारे में बात करेंगे।

आ सकता है बेहतरीन ट्रेलर

अगर आदिपुरुष की बात करें तो प्रभास के भी चाहने वालों की कमी नहीं है। इसके अलावा वो रामायण से जुड़ी कहानी ला रहे हैं। हालांकि उनकी फिल्म के टीज़र को काफी विरोध का सामना करना पड़ा है। अगर आगे भी ऐसे ही विरोध का सामना, फिल्म को करना पड़ा तो ये फिल्म एक बड़ी फ्लॉप भी हो सकती है। लेकिन अगर फिल्म ने आने वाले समय में बेहतरीन ट्रेलर और संगीत को दर्शकों के सामने रखा तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई भी कर सकती है।

शाहरुख खान का बॉयकॉट

वहीं पठान फिल्म का भले अभी विरोध न हो रहा हो लेकिन इससे पहले फिल्म को, विरोध का सामना करना पड़ा है। पहले ही शाहरुख पर बहुत से आरोप लगते रहे हैं। बीच में ड्रग केस में भी उनके परिवार के सदस्य का नाम सामने आया था इसके अलावा “भारत में डर लगने वाले” बयान भी उनकी तरफ से मिल चुके हैं। ऐसे में पठान फिल्म को लेकर एक नया विवाद जन्म ले सकता है। क्योंकि मौजूदा दौर में लोगों को किसी भी फिल्म का ये टाइटल (Pathaan) मंजूर नहीं होगा। अभी इस फिल्म के ट्रेलर या टीज़र (Pathaan Teaser Release Date) को रिलीज़ नहीं किया गया है लेकिन ऐसे अनुमान हैं कि शाहरुख के जन्मदिन पर इस फिल्म के टीज़र को रिलीज़ किया जा सकता है। जिसके बाद पठान का बॉयकॉट भी शुरू हो सकता है।

प्रभास का आकर्षण

आदिपुरुष की टीम दर्शकों को अपनी ये बात समझाने में लगी हुई है कि उन्होंने सनातन परम्परा को को गलत ढंग से नहीं दिखाया है। उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है। तमाम तरीकों से आदिपुरुष के मेकर्स दर्शकों के दिल में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन दर्शकों का भरोसा जीत नहीं पा रहे हैं। हालांकि ऐसा सम्भव है कि आने वाले समय में आदिपुरुष के ट्रेलर और गाने दर्शकों का दिल जीत लें। ऐसा भी हो सकता है कि प्रभास की मुस्कान दर्शकों के दिल पर अपना आकर्षण बिखरने में कामयाब हो जाए। अगर ऐसा होता है और जय श्री राम के जयघोष पर लोग आदिपुरुष के लिए सिनेमाघर तक जाते हैं तो पठान फिल्म को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

पठान के बॉयकॉट की कई वजह

वहीं पठान फिल्म का बॉयकॉट भी उसके रिलीज़ के कुछ समय पहले से शुरू हो सकता है। उसके बॉयकॉट के समाप्त होने की कोई वजह नहीं है। न ही वो कोई धार्मिक फिल्म ला रहे हैं न ही कोई ऐसी जिससे मौजूदा दौर की हिन्दू दर्शक ज्यादा जुड़ जाएं। मुख्य तौर से ज्यादातर हिन्दू दर्शक शाहरुख खान से नाराज़ हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि शाहरुख देशविरोधी बातें करते हैं। ऐसे में सम्भव ये भी है कि लोग पठान को फ्लॉप कराने के लिए आदिपुरुष को हिट करा सकते हैं।

बॉलीवुड और साऊथ सिनेमा की जंग

इसके अलावा बॉलीवुड और साऊथ सिनेमा की लड़ाई भी बड़ी है। आजकल लोग साऊथ सिनेमा में बना कुछ भी पसंद करते हैं। लेकिन बॉलीवुड ने उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आता है। उसके बहुत से कारण हैं जिनमें से एक प्रमुख कारण है बॉलीवुड (Bollywood) वालों का घमंड और जनता से जुड़ाव न होना। वहीं दर्शक को लगता है कि दक्षिण भाषा के दर्शक जमीन से जुड़े हुए और विनीत होते हैं। ऐसे में दर्शकों ने बॉलीवुड से ज्यादा साउथ सिनेमा को पसंद करना शुरू कर दिया है। फ़िलहाल ऐसे आसार लगते हैं कि आदिपुरुष, पठान की कमाई में असर डाल सकती है लेकिन ये तो वक़्त बताएगा दोनों में से कौन सी होगी हिट या फिर दोनों होंगी फ्लॉप। आपको बता दें बुकमाई शो (BookmyShow) पर भी आदिपुरुष को देखने के लिए लोग ज्यादा उत्सुक हैं और पठान के लिए दर्शक कम उत्सुक हैं।