नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor- Tripti Dimri) स्टारर फिल्म एनिमल(Animal) का क्रेज देखने को मिला। फिल्म ने कलेक्शन के मामले में बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। फिल्म चर्चा में तो रही लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही भाभी नंबर-2( Bhabhi Number-2) । भाभी नंबर-2 यानी तृप्ति डिमरी(Tripti Dimri Bold Sense) के बोल्ड सीन्स ने सुर्खियां बटोरी थी लेकिन अब फिल्म के बाद एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है…। भाभी-2 की जिंदगी में नए पार्टनर की एंट्री हो चुकी है। अब वो कौन है ये हम आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
तृप्ति पका रहीं प्यार की खिचड़ी
तृप्ति डिमरी ने हाल में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड(Tripti Dimri- Sam Merchant Dating) की फोटोज शेयर की है, जिसके सामने आने के बाद यूजर्स तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। तृप्ति ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक फोटोज डाली हैं और बड़े ही प्यार से उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है।
View this post on Instagram
रूमर्ड बॉयफ्रेंड का नाम सैम मर्चेंट Sam Merchant) हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा है लेकिन दोनों की बॉन्डिंग देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों की बीच प्यार की खिचड़ी पक रही हैं। दोनों की दोस्ती भी काफी पुरानी है। तृप्ति ने फोटो में एक पुरानी फोटो भी शेयर की है, जो साल 2017 की है, जिसमें दोनों को काफी करीब देखा जा रहा है।
View this post on Instagram
कभी अनुष्का शर्मा के भाई को किया डेट
बता दें सैम के अलावा तृप्ति(Tripti Dimri-Karnesh Ssharma Dating) का दिल करनेश शर्मा(Anushka Sharma’s brother Karnesh Ssharma) के लिए भी धड़का था,जोकि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के भाई हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी। बता दें कि अनुष्का के भाई खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं, जिसके बैनर तले उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया। हालांकि तृप्ति और करनेश का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया।