newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रूही को लगी किसकी हाय! नाटक करते-करते बेचारी के साथ हुआ सचमुच भयंकर हादसा

Pratiksha Honmukhe Injured On Set: वीडियो सामने आने के बाद फैंस रूही की तबीयत पूछ रहे हैं और चिंता जता रहे हैं। वैसे रूही को अरमान के साथ देखकर अभीरा के फैंस कभी खुश नहीं होते हैं। वो हमेशा अरमान और अभीरा की केमिस्ट्री दिखाने पर जोर देते हैं..और रूही को ट्रोल करते हैं।

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है(Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल हमेशा से फैंस का फेवरेट रहा है। सीजन चाहे कोई भी रहा हो, हर बार सीरियल(Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  फैंस के दिलों में जगह बना लेता है। अभीरा और अरमान की जोड़ी ने भी फैंस के दिलों में जगह बना ली है और दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है।  शो में रूही भी है जो अरमान की प्रेमिका का रोल निभा रही हैं। फिलहाल शो में लव ट्रायएंगल देखने को मिल रहा है, जहां रूही अरमान से प्यार करती है और अरमान की शादी अभीरा से हो गई है। लेकिन अब शो में एक्टिंग करते-करते रूही का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे((Pratiksha Honmukhe) को असल में चोट लग गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratiksha Honmukhe (@prati_kshaaa)

प्रतीक्षा होनमुखे को लगी चोट

एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे(Pratiksha Honmukhe Injured On Set) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रील और रियल शूटिंग का किस्सा शेयर किया है, जिसमें रूही यानी प्रतिक्षा(Pratiksha Honmukhe Injured On Set) के साथ मोय-मोय हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHEHZADA DHAMI (@the__shehzadaaa)

दरअसल एक सीन में रूही को भागते हुए चोट लग जाती है लेकिन वो सीन इतना रियल हो गया कि सच में प्रतीक्षा को घुटने पर भयंकर चोट लग गई हैं…। एक्ट्रेस के घुटना में काफी चोट लगी है और एक महिला उसपर बर्फ लगा रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

फैंस कर रहे एक्ट्रेस की चिंता

वीडियो सामने आने के बाद फैंस रूही की तबीयत पूछ रहे हैं और चिंता जता रहे हैं। वैसे रूही को अरमान के साथ देखकर अभीरा के फैंस कभी खुश नहीं होते हैं। वो हमेशा अरमान और अभीरा की केमिस्ट्री दिखाने पर जोर देते हैं..और रूही को ट्रोल करते हैं, तो क्या रूही को ट्रोलर्स की नजर लग गई है। खैर जो भी हो…इससे पता चलता है कि प्रतिक्षा अपने काम को कितने सीरियस तरीके से करती हैं।