newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#DesiVibesWithShehnaazGill: आखिर क्यों शहनाज गिल की एक्टिंग एडवाइस को भुवन बाम ने कहा दुनिया की सबसे घटिया एडवाइस, फैंस ने एक्ट्रेस का लिया पक्ष

#DesiVibesWithShehnaazGill: अब शहनाज एक एपिसोड और आया है जो कि एपिसोड नंबर 6 है जिसमें BB Ki Vines के भुवन पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने काफी मस्ती भी की। दोनों ने एक दूसरे से कई सवाल किए जिसके जवाब भी काफी बेहतरीन थे।

नई दिल्ली। शहनाज गिल ने जब से अपना शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल शुरू किया है तब से एक्ट्रेस चर्चा में काफी ज्यादा रही है। एक्ट्रेस का यह शो यूट्यूब पर आता है। शहनाज के इस शो में अब तक कई बड़े-बड़े सितारे आ चुके है जो कि रकुल प्रीत सिंह, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, शाहिद कपूर जैसी कई हस्तियां इस शो में पहुंची है। अब शहनाज एक एपिसोड और आया है जो कि एपिसोड नंबर 6 है जिसमें BB Ki Vines के भुवन पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने काफी मस्ती भी की। दोनों ने एक दूसरे से कई सवाल किए जिसके जवाब भी काफी बेहतरीन थे। वहीं अब बीबी को शहनाज के नसीहत देती दिखीं जिसे सुनते ही भुवन काफी हंसे-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल ने दी बीबी को एडवाइस

दरअसल, शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है वह वीडियो उनके शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल का है, जिसमें उनके साथ भुवन बाम भी नजर आ रहे है। उस वीडियो में शहनाज-भुवन को बोलती है कि आप अपनी लाइफ में बहुत अच्छा काम करो। आप अच्छी एक्टिंग करो, फाड़ दो एक्टिंग में, ऐसी एक्टिंग करो कि कुछ दिखे ही ना, जिसको सुनते ही भुवन हंसने लगते है और कहते है दुनिया की सबसे बकवास एडवाइस मैंने ये सुनी है कि ऐसी एक्टिंग करो जो दिखे ना, इसको सुनते ही शहनाज और वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते है। तो भुवन कहते है ये बात मेरे गले में अटक चुकी है।

फैंस ने किया रिएक्ट

वहीं शहनाज के इस पोस्ट पर खुद भुवन बाम ने कमेंट करते हुए लिखा- थैंक्यूं शहनाज गिल इतने अच्छे एडवाइस के लिए…शहनाज के इस वीडियो पर उनके फैंस कमेंट कर रहे है और सबका कहना है कि शहनाज गिल ने ऐसा इसलिए बोले ताकि आपकी एक्टिंग, एक्टिग ना लगे बल्कि वो रियल लगे और आप लोगों से कनेक्ट कर पाए।