नई दिल्ली। शहनाज गिल ने जब से अपना शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल शुरू किया है तब से एक्ट्रेस चर्चा में काफी ज्यादा रही है। एक्ट्रेस का यह शो यूट्यूब पर आता है। शहनाज के इस शो में अब तक कई बड़े-बड़े सितारे आ चुके है जो कि रकुल प्रीत सिंह, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, शाहिद कपूर जैसी कई हस्तियां इस शो में पहुंची है। अब शहनाज एक एपिसोड और आया है जो कि एपिसोड नंबर 6 है जिसमें BB Ki Vines के भुवन पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने काफी मस्ती भी की। दोनों ने एक दूसरे से कई सवाल किए जिसके जवाब भी काफी बेहतरीन थे। वहीं अब बीबी को शहनाज के नसीहत देती दिखीं जिसे सुनते ही भुवन काफी हंसे-
View this post on Instagram
शहनाज गिल ने दी बीबी को एडवाइस
दरअसल, शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है वह वीडियो उनके शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल का है, जिसमें उनके साथ भुवन बाम भी नजर आ रहे है। उस वीडियो में शहनाज-भुवन को बोलती है कि आप अपनी लाइफ में बहुत अच्छा काम करो। आप अच्छी एक्टिंग करो, फाड़ दो एक्टिंग में, ऐसी एक्टिंग करो कि कुछ दिखे ही ना, जिसको सुनते ही भुवन हंसने लगते है और कहते है दुनिया की सबसे बकवास एडवाइस मैंने ये सुनी है कि ऐसी एक्टिंग करो जो दिखे ना, इसको सुनते ही शहनाज और वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते है। तो भुवन कहते है ये बात मेरे गले में अटक चुकी है।
Shishu ? ke chakkr mein susu aayega na uska tab mere se nhi sambhal hoga??
EP-6 is trending with 834K views.
Don’t use her fun show for your ego and hate. She is spreading love and smiles.
Plz respect her work ?@ishehnaaz_gill ❤#ShehnaazGill #DesiVibesWithShehnaazGill pic.twitter.com/KJyVQIVdec— ???ℕ??? ???????ᵀᵘʸᵃʰᵉᵉⁿᴴᵃⁱ❤ (@gyani__babaa) February 21, 2023
फैंस ने किया रिएक्ट
वहीं शहनाज के इस पोस्ट पर खुद भुवन बाम ने कमेंट करते हुए लिखा- थैंक्यूं शहनाज गिल इतने अच्छे एडवाइस के लिए…शहनाज के इस वीडियो पर उनके फैंस कमेंट कर रहे है और सबका कहना है कि शहनाज गिल ने ऐसा इसलिए बोले ताकि आपकी एक्टिंग, एक्टिग ना लगे बल्कि वो रियल लगे और आप लोगों से कनेक्ट कर पाए।
She brought a new house
Congratulations darling
But rules yrrr
Baaz ????@ishehnaaz_gill baby merko entry dedoo
Jaoo dekh kar aooo episode#SHEHNAAZGILL#DesiVibesWithShehnaazGillhttps://t.co/o5EOjXdKQv pic.twitter.com/4sDadTAADQ— NAAZ (sana ki fav ) (@ShehnaazPure) February 20, 2023
Btao Btao Ma He Said The Biggest Truth Of This Social Media Trollers ???
Khushi batny k liye aye hn kia pta kl kia ho jye #ShehnaazGill #SidNaaz #SidharthShukla#DesiVibesWithShehnaazGill pic.twitter.com/xBkRLm04NZ
— ???s☆n ????GRANNI’MONTH?°⁵³⁵?° (@Mariam_SN_) February 20, 2023