
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री रहीं जिया खान का आज जन्मदिन है। उन्होंने ‘गजनी’, ‘हाउसफुल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। काफी छोटे से करियर में उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया और बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनका जन्म 20 फरवरी 1988 को न्यूयॉर्क के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। जिया ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में कदम रखा, इसमें उन्होंने सुपरस्टार अमिताभ के साथ लीड रोल किया। कहा जाता है, उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी आए, जिसके चलते वो डिप्रेशन का शिकार हो गईं और 3 जून 2013 को देर रात उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत की जांच सीबीआई ने की थी। उनकी मौत का मामला काफी पेंचीदा था, दिन पर दिन और उलझता जा रहा था। जिया खान का शव उनको घर के पंखे से लटकता हुआ पाया गया था।
जिया की मौत के बाद उनकी बहन को 6 पेज का हैंड रिटन एक नोट मिला था, जिसमें सूरज पंचोली के बारे में काफी कुछ लिखा था। इस नोट में उन्होंने खुलासा किया कि सूरज पंचोली के साथ रिलेशनशिप के दौरान उन्हें किस प्रकार की मानसिक प्रताड़ना का सामना पड़ा था। जिया खान की मां राबिया खान ने दावा किया था, कि सूरज ने जिया खान का कत्ल किया हैl कहा जाता है कि जिया खान के परिवार में जिया के अबॉर्शन की बात भी सामने आई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ने लेटर में लिखा था कि, ‘आजकल मैं सोकर उठने पर जीवन में कोई उजाला नहीं देखती। एक समय ऐसा था, जब मैं अपना जीवन तुम्हारे साथ जीना चाहती थी, लेकिन तुमने मेरे सपनों को तोड़ दिया। मैं गर्भवती होने से डर रही थी, लेकिन मैंने अपने आपको सभी यातनाएं दी, जिसके चलते तुमने मुझे थोड़ा-थोड़ा प्रतिदिन तोड़ा।’ उन्होंने आगे लिखा था कि, ‘मुझे पता नहीं कि किस्मत हमें साथ क्यों ले आई? इस दर्द के बाद, इस दुष्कर्म और प्रताड़ना के बाद मैं यह मानती हूं, कि मैं यह नहीं करती।
मैं तुम्हारी ओर से कोई कमिटमेंट भी नहीं देखती। मुझे लगता है, कि तुम मुझे मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान करोगे। तुम्हारी जिंदगी बस महिलाओं के साथ पार्टी करना है। मेरी जिंदगी में तुम और मेरा काम है। अगर मैं यहां रही, तो मैं तुम्हें मिस करूंगी, तो मैं अपने करियर और अपने सपने को गुडबाय कह रही हूं।’ इस नोट के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने 10 जून 2013 को सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया गया था और 2015 में सीबीआई ने सूरज पंचोली के ऊपर धारा 306 का मामला दर्ज किया था हालांकि उसके बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी। इस केस में मुंबई हाई कोर्ट ने CBI को इस मामले में जांच के निर्देश दिए थे।