
नई दिल्ली। 25 जनवरी को इस साल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म ”फाइटर” रिलीज हुई। फिल्म पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक से इंस्पायर्ड थी। फिल्म को भारत की पहली एरिअल एक्शन फिल्म बताया गया था। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स की मौजूदगी थी। फिल्म की मेकिंग और स्क्रीनप्ले में इंडियन एयरफोर्स की मदद ली गई थी, DNEG नाम की फेमस इंटरनेशनल कंपनी ने फिल्म के स्पेशल इफेक्ट मैनेज किये थे। लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद ”वार” और ”पठान” जैसी सफल फिल्मों के डायरेक्टर सिद्धार्थ आंनद की ये फिल्म अपनी लागत तक नहीं वसूल पाई और फ्लॉप हो गई। फिल्म की असफलता के बाद सिद्धार्थ आनंद इतने बावले हो गए कि उन्होंने अपनी फिल्म की नाकामयाबी के पीछे एक बे-सिर पैर का कारण दिया है, जिसे जानकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। तो चलिए बताते हैं माजरा…
View this post on Instagram
दरअसल, ”फाइटर” के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने ”फाइटर” के फ्लॉप होने का कारण बताया। सिद्धार्थ ने कहा कि उनकी फिल्म फाइटर ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया क्योंकि 90% भारतीयों ने हवाई अड्डों या हवाई यात्रा का अनुभव नहीं किया है। इसलिए वो लोग उनकी फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पाए।
Fighter movie’s director says his film didn’t do well because 90% of Indians hasn’t experienced airports or air travel, so they couldn’t relate to his film.
Oppenheimer worked because 90% of Indians are into nuclear physics, Ek Tha Tiger worked because 90% of Indians are RAW… pic.twitter.com/wBqSfS6hVI
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) February 2, 2024
अब सिद्धार्थ के ऐसा कहते ही लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा- ”ओपेनहाइमर हिट रही क्योंकि 90% भारतीय परमाणु विज्ञान में हैं। एक था टाइगर हिट रही क्योंकि 90% भारतीय रॉ एजेंट हैं। जुरासिक पार्क हिट रही क्योंकि 90% भारतीय डायनासोर को पालतू जानवर के रूप में रखते हैं। अवतार हिट रही क्योंकि 90% भारतीय खुद को नीला रंगने के बाद पानी के अंदर रहते हैं।”
Avengers: End game worked because 90% of Indians identify themselves as superheroes🔥pic.twitter.com/GxZiXV5Cpn
— Moupiya🦋 (@imoupiya01) February 2, 2024
दूसरे यूजर ने लिखा- ”एवेंजर हिट रही क्योंकि 90% भारतीय खुद को सुपरहीरो मानते हैं।”
DDLJ is a hit because most of Indians have been to Europe
— Jack-of-all-trades (@Upliftingvision) February 2, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा- ”DDLJ हिट थी क्योंकि आधे भारतीय यूरोप में हैं।”
इसी तरह के कई कमेंट और मीम के जरिए यूजर्स सिद्धार्थ आनंद के मजे लेते नजर आ रहे हैं। बता दें कि फाइटर सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी ममता आनंद की बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ था लेकिन फिल्म घरेलु बॉक्स ऑफिस पर महज 144.85 करोड़ की कमाई ही कर पाई। हालांकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा छू लिया पर एक फिल्म को हिट कराने के लिए इतना काफी नहीं है।