नई दिल्ली। सलीम खान फिल्म जगत का बहुत बड़ा और जाना-माना नाम रहे हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बनाई है और आज उनके बच्चे बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। सलीम खान को पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल दोनों मोर्चों पर परिवार और बच्चों के साथ खड़ा देखा है, खासकर सलमान खान के साथ। हालांकि राइटर और डायरेक्टर की पर्सनल लाइफ काफी उतार चढ़ाव रही है। उन्होंने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी की लेकिन फिर भी आज वो परिवार को बांधकर चल रहे हैं। पहली बार सलीम खान ने अपने पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने हेलेन से शादी क्यों की और पहली शादी के दौरान क्या-क्या संघर्ष झेलने पड़े।
सुनाई अपनी और सलमा की प्रेम कहानी
अरबाज खान एक नया चैट शो आ रहा है जिसका नाम है ‘द इंविंसिबल्स। शो में अरबाज अपने पिता सलीम का इंटरव्यू लेते दिख रहे हैं और सलीम बेटे के हर सवाल का जवाब बेबाकी से दे रहे हैं। शो के पहले एपिसोड का टीजर भी सामने आ चुका है जिसमें सलीम अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात कर रहे हैं। अरबाज सलीम से उनकी और सलमा खान की लव स्टोरी के बारे में पूछते हैं।
View this post on Instagram
सलीम कहते हैं कि हम छुपकर मिलते थे, कभी इधर तो कभी उधर, मुझे ये सब पसंद नहीं था। मैंने कहा कि मुझे तुम्हारे माता-पिता से मिलना है। जब पहली मुलाकात हुई तो सभी लोग आए, उनके पिता, बहने और बाकी लोग, पहली बार मुझे नर्वसनेस महसूस हुई।
View this post on Instagram
कैसे हुआ हेलेन से प्यार
उन्होंने कहा कि मेरे ससुर साहब ने कहा कि आप अच्छे घर के लड़के हैं और हमें पसंद है लेकिन आपका धर्म हमें मंजूर नहीं है। लेकिन मैंने कहा कि हमारे बीच 1760 लड़ाईयां हुआ है लेकिन उसमें कभी रिलीजन नहीं आया। अरबाज अपने सवालों में खेलने का भी जिक्र करते हैं और कहते हैं कि मां के रहते हुए आपकी जिंदगी में किसी और की एंटी हुई। सलीम कहते हैं कि ये एक इमोशनल एक्सीडेंट था, जो किसी के साथ भी हो सकता है। मेरा इरादा गलत नहीं था लेकिन वो होना था और हो गया।