नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आए दिन मीडिया में बने रहते हैं। पिछले साल शाहरुख ने एक के बाद एक ”पठान”, ”जवान” और ”डंकी” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर एक बार फिर से साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें किंग ऑफ बॉलीवुड कहा जाता है। जैसा कि आप जानते हैं शाहरुख खान का काफी तगड़ा फैन बेस है। एक्टर जहां भी जाते हैं हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहता है और शाहरुख भी हर बार अपने फैंस से दिल खोलकर गर्मजोशी के साथ मिलते हैं। लेकिन अब इस बार शाहरुख खान को अपने फैंस से मुंह छुपाते हुए स्पॉट किया गया, जिसे देखकर अब उनके फैंस काफी हैरान हैं। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…
View this post on Instagram
दरअसल, बीती रात शाहरुख खान को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया, जहां शाहरुख खान ब्लैक हुडी में नजर आए। लेकिन इस दौरान जो सबसे हैरान करने वाली बात थी वो ये कि शाहरुख ने हुडी की कैप से अपने चेहरे को पूरी तरीके से कवर कर रखा था और एकदम कड़ी सुरक्षा के बीच एक्टर सीधे जाकर अपनी कार में बैठ गए। अब इस वीडियो को देखकर ये माना जा रहा है कि शायद शाहरुख खान किसी के द्वारा नोटिस नहीं होना चाहते थे।
View this post on Instagram
शाहरुख खान की इस वीडियो पर अब उनके फैंस दिल और फायर इमोजी भेजते हुए नजर आ रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते साल 2023 में बैक टू बैक तीन हिट फिल्में देने वाले शाहरुख खान साल 2024 के अप्रैल महीने में संभवतः अपनी आगामी फिल्म कि शूटिंग शुरू करेंगे। सूत्रों कि मानें तो शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, हालांकि इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।