नई दिल्ली। बीते 22 जनवरी का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया। क्योंकि इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का आगमन हुआ। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रजनीकांत (Rajnikanth), मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) समेत कई दिग्गज हस्तियां अयोध्या पहुंची। संगीत जगत के कई दिग्गज जैसे सोनू निगम (Sonu Nigam), कैलाश खेर (Kailash Kher), अनुराधा पोड़वाल (Anuradha Paudwal) और मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) ने भी अयोध्या में मौजूद रहकर इस दौरान भजन गाकर रामलला का स्वागत किया। अब कार्यक्रम के दौरान की इन सिंगर्स की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपका कलेजा भी पसीज जायेगा।
View this post on Instagram
कहते हैं संगीत से ईश्वर की प्राप्ति होती है। अब मीराबाई को ही ले लीजिए, कलयुग में श्री कृष्ण की जोगन मीरा ने कान्हा को इतना गाया कि आज भी जब हम उन भजनों को सुनते हैं तो श्री कृष्ण को महसूस करते हैं। ऐसे हीं जब ये सिंगर्स भी अयोध्या पहुंचे तो रामभजन गाते-गाते इतने भावुक हो गए कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान इनकी वो भावना इनके आंखों से छलक पड़ी।
It’s like a chain reaction, when you see the Ram mandir from their eyes, you become them, when you see their eyes well up, your eyes well up too. Just watch and you will realise. pic.twitter.com/aPelIpvdDW
— Gabbar (@GabbbarSingh) January 24, 2024
सोशल मीडिया पर सिंगर्स सोनू निगम (Sonu Nigam), कैलाश खेर (Kailash Kher), अनुराधा पोड़वाल (Anuradha Paudwal) और मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) का जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें ये सभी कलाकार भगवान राम के लिए बेहद भावुक नजर आ रहे हैं। सोनू निगम (Sonu Nigam), कैलाश खेर (Kailash Kher), अनुराधा पोड़वाल (Anuradha Paudwal) और मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi), इन सभी की आंखें नम नजर आ रही हैं। वीडियो में एक जगह जब हेलीकॉप्टर से फूल बरसाया जा रहा है। उस दौरान सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) तो बच्चों की तरह उछलते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
वहीं बाकि सभी सिंगर्स भावुक होकर ”जय श्री राम” कहते नजर आ रहे हैं। सोनू निगम (Sonu Nigam) कहते हैं कि ये ख़ुशी के आंसू हैं। वाकई वो एक ऐसा लम्हां था जिसका हर सनातनी वर्षों से इंतजार कर रहा था, ऐसे रामलला के आगमन पर आंखों का छलकना तो लाजिमी था। बहरहाल, इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।