नई दिल्ली। ट्विटर पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है। वैसे ही ट्विटर पर 9 सितंबर 2022 को #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड करता दिखाई दिया। इस हैशटैग पर हजारों लोगों के ट्वीट् आए है। अपनी आवाज से लोगो को दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई। इससे पहले सपना चौधरी को भी अरेस्ट करने की मांग की गई थी। और ना जाने कितने एक्टर्स और सिंगर के लिए ऐसा किया जा चुका है अब ये मुसीबत सिंगर जुबिन नौटियाल के सर पर मंडरा रही है। ‘राता लंबियाना’, ‘दिल गलती कर बैठा है’, ‘तुम ही आना’, ‘लुट गए’, ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’ जैसे सुपरहिट गाने दे चुके जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले कॉन्सर्ट को लेकर ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ गए। यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तो कुछ ने पुलिस से उन्हें अरेस्ट करने की मांग भी की। आइए बताते हैं कि आखिर क्यों बीते दिन से ही ट्विटर पर अरेस्ट जुबिन नौटियाल ट्रेंड पर बना हुआ है…
कौन है जय सिंह
ट्विटर पर जुबिन नौटियाल का अगले कॉन्सर्ट का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर ही बवाल जारी है। दरअसल, कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर कर लिखा है कि उनके फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे हैं। उन सभी को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। ग्रेट जॉब जय सिंह। इस पोस्ट जय सिंह के नाम पर ही ये सारा बवाल खड़ा हुआ है। खबरों के अनुसार जय सिंह वॉन्टेड मुस्टंडा है जिसे 30 साल से पुलिस खोज रही है जिस पर ड्रग की तस्करी करने और खालिस्तान को सपोर्ट करने समेत कई गंभीर आरोप लगे है तो वहीं एक यूजर्स ने तो आरोप लगाया कि जय सिंह आतंकवादी समूह आईएसआई से जुड़ा हुआ है।
क्यों फसे जुबिन
इस पोस्ट को शेयर करते हुए ढेर सारे यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन पर आरोप भी लगा रहे है कि जुबिन नौटियाल देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट को करते हैं। ये देश के खिलाफ है और ऐसे में जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करना चाहिए। जुबिन के साथ साथ एक बार फिर यूजर्स ने बॉलीवुड को आड़े हाथ लिया। एक यूजर ने लिखा कि यही कारण है कि आखिर क्यों लोग बॉलीवुड का बहिष्कार कर रहे हैं।
जुबिन नौटियाल को अरेस्ट करने पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा कि इसी वजह से लोग बॉलीवुड का बहिष्कार कर रहे है-
Here is the real reason why people boycott bollywood… and some people says unemployment force to do this on twitter. #ArrestJubinNautiyal pic.twitter.com/VAJHv8RZ4q
— Sonu Kumar ッ (@sonukumarpoetry) September 9, 2022
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा जुबिन ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे है जो हमारे देश के लिए घातक है-
Shame on you @JubinNautiyal. Never expected this from you. I am surprised to see you are working with ISI backed promoters. Please cancel this event and stay from these bastards. #ArrestJubinNautiyal pic.twitter.com/gqJmM3xjvh
— KIZIE KA HUSBAND (@RajpalYadavFc) September 9, 2022
तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि पैसो के लिए कुछ भी-
Money is everything. Money above the nation. That is why @JubinNautiyal gets ready to work with promoters blacklisted by @HMOIndia in USA. Shame on him .#ArrestJubinNautiyal pic.twitter.com/7wwy3j4r1b
— rohitman45 (@rohitman_45_) September 9, 2022
वहीं एक वेदिक नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसे बॉलीवुड टेररिस्ट को बॉयकॉट करो-
Boycott all the bollywood terrorists.#ArrestJubinNautiyal pic.twitter.com/5kNaieQMdy
— Vedic Vashudev (@vedicvashudev) September 9, 2022
एक यूजर ने लिखा यह काफी गंभीर मामला है-
This is very serious matter#ArrestJubinNautiyal pic.twitter.com/47mLrSRRqg
— Hue Hue Miyan (@cheems_miyan) September 9, 2022
यह सुनकर मैं हैरान हूं कि जुबिन ह्यूस्टन में प्रदर्शन करने के लिए आईएसआई एजेंटों के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए-
I am surprised to hear this. @JubinNautiyal signed a contract with ISI agents to perform in Houston. Woah..he didn’t care about the country. I hope he will shift to Pakistan soon. India don’t need such losers. #ArrestJubinNautiyal pic.twitter.com/HgmSx970Aq
— Rajinj (@Rajinj1) September 9, 2022