newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#ArrestJubinNautiyal: सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की क्यों उठी मांग? सोशल मीडिया पर इस वजह से मचा बवाल

#ArrestJubinNautiyal: जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले कॉन्सर्ट को लेकर ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ गए। यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तो कुछ ने पुलिस से उन्हें अरेस्ट करने की मांग भी की। आइए बताते हैं कि आखिर क्यों शुक्रवार को ट्विटर पर अरेस्ट जुबिन नौटियाल ट्रेंडिंग पर था।

नई दिल्ली। ट्विटर पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है। वैसे ही ट्विटर पर 9 सितंबर 2022 को #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड करता दिखाई दिया। इस हैशटैग पर हजारों लोगों के ट्वीट् आए है। अपनी आवाज से लोगो को दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई। इससे पहले सपना चौधरी को भी अरेस्ट करने की मांग की गई थी। और ना जाने कितने एक्टर्स और सिंगर के लिए ऐसा किया जा चुका है अब ये मुसीबत सिंगर जुबिन नौटियाल के सर पर मंडरा रही है। ‘राता लंबियाना’, ‘दिल गलती कर बैठा है’, ‘तुम ही आना’, ‘लुट गए’, ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’ जैसे सुपरहिट गाने दे चुके जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले कॉन्सर्ट को लेकर ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ गए। यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तो कुछ ने पुलिस से उन्हें अरेस्ट करने की मांग भी की। आइए बताते हैं कि आखिर क्यों बीते दिन से ही ट्विटर पर अरेस्ट जुबिन नौटियाल ट्रेंड पर बना हुआ है…

कौन है जय सिंह

ट्विटर पर जुबिन नौटियाल का अगले कॉन्सर्ट का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर ही बवाल जारी है। दरअसल, कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर कर लिखा है कि उनके फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे हैं। उन सभी को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। ग्रेट जॉब जय सिंह। इस पोस्ट जय सिंह के नाम पर ही ये सारा बवाल खड़ा हुआ है। खबरों के अनुसार जय सिंह वॉन्टेड मुस्टंडा है जिसे 30 साल से पुलिस खोज रही है जिस पर ड्रग की तस्करी करने और खालिस्तान को सपोर्ट करने समेत कई गंभीर आरोप लगे है तो वहीं एक यूजर्स ने तो आरोप लगाया कि जय सिंह आतंकवादी समूह आईएसआई से जुड़ा हुआ है।


क्यों फसे जुबिन

इस पोस्ट को शेयर करते हुए ढेर सारे यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन पर आरोप भी लगा रहे है कि जुबिन नौटियाल देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट को करते हैं। ये देश के खिलाफ है और ऐसे में जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करना चाहिए। जुबिन के साथ साथ एक बार फिर यूजर्स ने बॉलीवुड को आड़े हाथ लिया। एक यूजर ने लिखा कि यही कारण है कि आखिर क्यों लोग बॉलीवुड का बहिष्कार कर रहे हैं।

जुबिन नौटियाल को अरेस्ट करने पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा कि इसी वजह से लोग बॉलीवुड का बहिष्कार कर रहे है-

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा जुबिन ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे है जो हमारे देश के लिए घातक है-

तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि पैसो के लिए कुछ भी-

वहीं एक वेदिक नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसे बॉलीवुड टेररिस्ट को बॉयकॉट करो-

एक यूजर ने लिखा यह काफी गंभीर मामला है-

यह सुनकर मैं हैरान हूं कि जुबिन ह्यूस्टन में प्रदर्शन करने के लिए आईएसआई एजेंटों के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए-