newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salman Khan: करोड़ों की संपत्ति के बावजूद क्यों 1 BHK फ्लैट में रहते हैं सलमान खान, घर में सिर्फ 1 सोफा और टेबल…

Salman Khan: सलमान खान के पास बंगलो से लेकर फार्म हाउस तक है। उसके पास लगभग 2850 करोड़ की संपत्ति भी है लेकिन फिर भी एक्टर 1BHK फ्लैट में रहते हैं। इस बात का खुलासा कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया है।

नई दिल्ली। भाईजान को सिंपलसिटी का मालिक कहा जाता है। सलमान खान का जितना बड़ा नाम है, वो दिल से उतने ही दिलदार हैं। एक्टर कई ऐसे एनजीओ को चलाते हैं जो लोगों की मदद के लिए काम करते हैं। एक्टर का बीइंग ह्यूमन नाम का एनजीओ भी है जो हर स्तर पर कैंसर के पेशेंट की मदद करता है। सलमान का परिवार भी कोई छोटा परिवार नहीं हैं, पिता से लेकर दोनों भाई बीटाउन का जाना माना चेहरा है लेकिन फिर भी एक्टर सादगी से जीवन जीने पर भरोसा करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर 1BHK फ्लैट में रहते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सादगी से भरा जीवन जीते हैं सलमान

सलमान खान के पास बंगलो से लेकर फार्म हाउस तक है। उसके पास लगभग 2850 करोड़ की संपत्ति भी है लेकिन फिर भी एक्टर 1BHK फ्लैट में रहते हैं। इस बात का खुलासा कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया है। मुकेश छाबड़ा सलमान खान के साथ सालों से काम कर रहे हैं और वो एक्टर को करीब से जानते हैं।

salman

एक हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर ने खुलासा किया कि सलमान जैसा सादगी से भरा जीवन जीने वाला इंसान उन्होंने नहीं देखा है।  उन्होंने बताया कि सलमान के ऊपर भगवान का हाथ है और वो सादगी के साथ 1 BHK फ्लैट में रहते हैं, जिसमें एक सोफा और डाइनिंग टेबल है और एक छोटा सा जिम है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान को नहीं पसंद लग्जरी चीजें

मुकेश छाबड़ा ने बताया कि सलमान खान को हमेशा से ही लग्जरी चीजें पसंद नहीं थी। वो सादगी से रहने वाले इंसान हैं। मैं 15 साल से उनके साथ काम कर रहा हूं लेकिन मैंने कभी उन्हें बदलते हुए नहीं देखा है। सलमान वो शख्स है जो मुसीबत के समय आपके साथ हमेशा खड़े रहते हैं, वो हमेशा से ही हर किसी के प्रति ईमानदार रहे हैं और लोगों ने उनकी ईमानदारी को ही गलत समझा है।