
नई दिल्ली। अपनी बेहतरीन अदाकारी से पूरे देश को अपनी खुश में हंसाने और अपने अपने गम में रुलाने वाली आपकी चहेती ”अनुपमा” यानी कि रुपाली गांगुली ने अपने पॉपुलर सीरियल ”अनुपमा” के लिए एक बार फिर अवार्ड जीता है। एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी ख़ुशी फैंस के साथ साझा की है। ”अनुपमा” के लिए पहले भी रुपाली गांगुली कई अवार्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं लेकिन ये अवार्ड एक्ट्रेस के लिए बेहद खास था। इसका कारण भी एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट के जरिए शेयर किया है तो चलिए जानते हैं रुपाली गांगुली की इस एक्स्ट्रा ख़ुशी का कारण…
View this post on Instagram
रुपाली गांगुली ने अवार्ड के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने एक लॉन्ग नोट भी लिखा है। इस पोस्ट में रुपाली गांगुली ने लिखा है- ”एक पुरस्कार शायद एक ट्रॉफी हो लेकिन इसे साकार करने के लिए एक पूरी टीम की आवश्यकता होती है… धन्यवाद टीम अनुपमा, दीपा शाही मैम और राजन शाही, मेरे पास अनुपमा के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। मैं यहां आपके विश्वास के कारण हूं कि मैं आपकी अनुपमा बन सकती हूं, जो आज मेरे सहित लाखों महिलाओं को प्रेरित करती है!”
View this post on Instagram
इसके आगे रुपाली ने अपने पति अश्विन वर्मा और बेटे रुद्रांश को हमेशा उनका स्पोर्ट सिस्टम बने रहने के लिए थैंक यू कहा और अपनी मां और भाई विजय गांगुली को अपना सबसे बड़ा चीयरलीडर बताया। बता दें कि रुपाली गांगुली को आइकोनिक गोल्ड अवार्ड की तरफ से ”अनुपमा” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। इसके आगे रुपाली ने बताया कि ये इस साल का उनका पहला अवार्ड है और ये अवार्ड इसलिए भी खास है क्योंकि उनके साथ-साथ उनके भाई विजय गांगुली को भी ”सुन सजनी” के लिए अवार्ड दिया गया। रुपाली गांगुली की मां ने अपने दोनों बच्चों को अवार्ड मिलते देखा इसलिए भी ये रुपाली गांगुली के लिए बेहद खास था।