Gadar Returns: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ आखिर 9 जून को ही क्यों हो रही दोबारा रिलीज? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Gadar Returns: ग़दर के पहले भाग का दोबारा रिलीज होना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि ग़दर 2 से पहले इसके पहले भाग को 9 जून को ही दोबारा रिलीज क्यों किया जा रहा है? तो हम आपको बता दें कि ग़दर की री रिलीज के पीछे एक स्पेशल वजह है।
नई दिल्ली। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘ग़दर 2’ का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ग़दर फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आयी है। जी हां, ग़दर को सिनेमाघरों में एक बार फिर से री रिलीज किया जा रहा है। इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेट नजर आ रहे हैं। फिल्म के वही सारे धांसू सीन्स, तारा-सकीना की क्रॉस द बॉर्डर लव स्टोरी और सनी पाजी का आइकोनिक ‘ट्यूबवेल उखाड़ना’ आप एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। ग़दर के पहले भाग को 9 जून को री रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
ग़दर 2 की रिलीज से पहले छाए तारा-सकीना
ग़दर 2 की रिलीज से पहले ही सकीना और तारा हर तरफ छाए हुए हैं। अमीषा पटेल और सनी देओल की फोटोज और वीडियोज आये दिन आती रहती है, जिसे देखकर दर्शकों के बीच ग़दर 2 को लेकर उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। दर्शक ग़दर 2 में तारा और सकीना की लव स्टोरी जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। ऐसे में ग़दर के पहले भाग का दोबारा रिलीज होना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि ग़दर 2 से पहले इसके पहले भाग को 9 जून को ही दोबारा रिलीज क्यों किया जा रहा है? तो हम आपको बता दें कि ग़दर की री रिलीज के पीछे एक स्पेशल वजह है, जिसको जानकर आपकी ख़ुशी डबल हो जाएगी। दरअसल फिल्म की जान सकीना यानि एक्ट्रेस अमीषा पटेल के लिए ये फिल्म इस दिन दोबारा रिलीज की जा रही है।
फिल्म रिलीज की वजह –
सनी देओल और अमीषा पटेल ग़दर 2 में एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाते नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन इससे पहले इस फिल्म का ब्लॉकबस्टर पहला भाग 9 जून को री रिलीज किया जा रहा है। आपको बता दें कि 9 जून को फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल का जन्मदिन है, इसीलिए मेकर्स ने गदर की री रिलीजिंग के लिए इस दिन को चुना।